क्षेत्रीय
24-Nov-2020

1 अपनी कार्य प्रणाली और अव्यवस्थाओं के लेकर सुर्खियों में रहने वाला शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोराना महामारी में भी गरीब और जरूरत लोगों को समय पर उपचार नही मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिर वे प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज कराने को मजबूर है। इन्ही अव्यवस्थाओं के बीच मंगलवार को बालाघाट प्रवास पर आये मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली। अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किये बिना ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर डाली, और अधिकारियों के मौखिक रूप से ओके रिपोर्ट देने के बाद सब कुछ ठीक होने की सहमति जाहिर कर दी। पत्रकारों द्वारा जब जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं में बारे में बताया गया तो मंत्री डॉ. चौधरी लापरवाह चिकित्सकों की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात करते रहे। 2 मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 24 नवंबर को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जरूर कम है, लेकिन हमें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। 3 मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला शाखा बालाघाट द्वारा वनक्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व लांजी सामान्य द्वारा कर्मचारियों के साथ मनमानी करने और प्रताड़ित किये जाने पर उन्हें परिक्षेत्र से हटाने मुख्य वन संरक्षक व वन मण्डलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि तीन दिन के अंदर रेंजर एसपी अहिरवार को नहीं हटाया गया तो बस्ता जमा कर आंदोलन करने बाध्य होंगे। 4 कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में भी रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के अंतर्गत बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में भी बगैर मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र बैहर में 8260 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। 5 एंटी बायोटिक दवाओं का स्वास्थ्य संस्थाओं में मापदंड के अनुसार उपयोग किये जाने एवं आम जनता द्वारा बिना चिकित्सक की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग न करने के प्रति जनजागरूकता के लिए 18 से 24 नवंबर 2020 तक विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार केा दोपहर 12 बजे से जिला चिकित्सालय बालाघाट के एआरटी सभागार में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग न करने के संबंध मे डॉ आर के मिश्र सिविल सर्जन, डॉ एके लिल्हारे मेडिकल विशेषज्ञ, एवं डॉ निलय जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अनुसार उपयोग किये जाने एवं आम जनता द्वारा बिना चिकित्सक की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग न करने के प्रति जनजागरूकता के लिए 18 से 24 नवंबर 2020 तक विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार केा दोपहर 12 बजे से जिला चिकित्सालय बालाघाट के एआरटी सभागार में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग न करने के संबंध मे डॉ आर के मिश्र सिविल सर्जन, डॉ एके लिल्हारे मेडिकल विशेषज्ञ, एवं डॉ निलय जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 6 बालाघाट, लांजी क्षेत्र के ग्राम मोहारा के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच सरपंच के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मोहारा में पुरातनकाल से राजमंडई का आयोजन होता आ रहा है। जिसके चलते १६ नवम्बर को गांव में राजमंडई का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव की सरपंच को भी बुलाया गया था। मंडई के दौरान सरपंच पति रविन्द्र पारधी व लक्ष्मण पारधी व्यक्तिगत रंजिश के चलते मंडई से वापस होते समय घर के सामने गांव के आम नागरिक को रोक गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति गोपाल ठाकरे को घर बुलाकर ग्राम पंचायत सरपंच शकुन्तला पारधी ने मारपीट की। जिससे ग्रामीणजनों ने आक्रोश है और उन्होंने सरपंच के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की है। 7 बालाघाट जिले के 21 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 4 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 23 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2521 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2387 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 108 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। बालाघाट। संविदा स्वास्थ्य संघ जिला इकाई द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को ५ जनू २०१८ की नीति अनुसार नियमित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को बालाघाट प्रवास के दौरान मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष डीपी खरोले ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार में ५ जून २०१८ को प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों को मध्यप्रदेश की केबिनेट बैठक में सातवें वेतनमान के न्यूनतम ९० प्रतिशत दिये जाने का फैसला पारित किया गया था। लेकिन आज दिनांक तक नीति स्वास्थ्य विभाग में लागू नहीं की जा सकी है। संविदा कर्मचारियों को नियमित भी नहीं किया गया है।


खबरें और भी हैं