क्षेत्रीय
18-Apr-2022

अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाले सन् 1857 की क्रांति के शहीद तात्या टोपे के परिजन प्रदेश की शिवराज सरकार और जिला प्रशासन की उपेक्षा से नाराज हैं। शिवपुरी में 18 अप्रैल को वीर शहीद तात्या टोपे का बलिदान दिवस है और अंग्रेजों ने 18 अप्रैल 1859 को तात्या टोपे को शिवपुरी में ही फांसी दी थी लेकिन शिवपुरी में प्रशासनिक उपेक्षा के चलते शहीद तात्या टोपे के बलिदान को याद करते हुए जो कार्यक्रम होने चाहिए वह यहां पर नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा अभी तक तात्या की याद में यहां पर कोई बड़ा स्मारक भी नहीं बनाया गया है। इसी को लेकर तात्या टोपे के परिजनों में नाराजगी है। शिवपुरी आए तात्या टोपे के प्रपौत्र सुभाष टोपे ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है लेकिन जिन लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर किए अपना बलिदान दिया उन्हें ही देश की सरकारें भूल रही हैं और प्रशासनिक अधिकारी उपेक्षा कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं