क्षेत्रीय
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीहोर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भाप मशीन का वितरण कर रहे हैं। कांग्रेस नेता एवं जनपद सदस्य बलवान पटेल इछावर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाप मशीन का वितरण कर रहे हैं। EMS TV से चर्चा करते हुए बलवान पटेल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भाप मशीन दे रहे हैं जिससे उन्हें सर्दी जुकाम गले में प्रॉब्लम हो तो उससे राहत मिलती है।