क्षेत्रीय
09-Nov-2020

शिवपुरी जिले में वर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भौंती थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर उत्पात मचाया। टीआइ सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने कस्बे के बाजार में खाकी वर्दी की सारी मर्यादाऐं तोड़ते हुए यहां के दुकानदारों को डंडों से पीटा। इतना ही नहीं अनुशासन को खोटी पर टांगते हुए गालियां दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बढ़ने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भौंती थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार को निलंबित कर दिया है।


खबरें और भी हैं