क्षेत्रीय
08-Nov-2020

बालाघाट। शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न २ पर शनिवार को करीबन ७ बजे मेमो रेक के कोच क्रमांक 18885 व आसपास में धुंआ उठता देख प्रधान आरक्षक एम के वाघे के द्वारा सूचना तत्काल कार्यरत प्रभारी अधिकारी विनेक मेश्राम को दिया विनेक मेश्राम द्वारा समस्त मौजूद स्टाफ को लेकर । प्लेटफार्म न 02 पर स्थित मेमो कोच में धूंआ उठने के स्थान पर पहुचे त्वरीत सूचना कलेे बेउ रमध्मजस को देकर सूझबूझ से बंद मेमो कोच के नट बोल्ट को खुलवाया एंव मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा के नेतृत्व में स्टाफ की सहायता से फौरन एक्शन लेकर स्टेशन के दो फायर एक्सटींग्युसर लाकर अपनी जान की परवाह किये बगैर विनेक मेश्राम के द्वारा धुँआ निकलने वाले स्थानों पर आपरेट किया । पुरानी पेंशन बहाली संगठन के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रांतीय आव्हान पर 8 नवम्बर को स्थानीय आम्बेडकर चौक स्थित उद्यान में आंदोलन किया गया। इस दौरान करीब दो सैकड़ा कर्मचारी शामिल हुये। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र हमारी मांगों पर अमल किया जाए। मांग पूरी नहीं होती तो पूरे प्रदेश व देश भर में राष्टीय स्तर पर उ्रग्र आंदोलन किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना व नई पेंशन योजना के बारे में बताते हुये कहा कि पुरानी पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं होगी। लेकिन नई पेंशन योजना में मूल वेतन व महंगाई भत्ता के योग का 10 प्रतिशत कटौतीए जीपीएफ की सुविधा नहीं है। जिले में पर्यटन और दार्शनिक स्थल को लेकर अपार संभावना है। जिसको देखते हुए अजीविका को जोडते हुए यहां प्राकृ्रतिक तौर पर ईको डेवलपमेंट के तहत कार्य किया जाना चाहियें। बालाघाट का वातावरण न सिर्फ मन को मोहने वाला है बल्कि खैरगांव शिवधाम में आकर यहां दैविक उर्जा का भी साक्षात अनुभव किया हूं। यहां पर अर्जुन के पेड की जडो से निकलने वाली जलधारा भी प्रकृति के चमत्कार से कम नही है। यह बात भारत सरकार के पूर्व वनविभाग के डीजी डॉ व्ही के बहुगुणा ने कही। यहां आयोजित साधे समारोह में डीण्जी श्री बहुगुणा ने बताया कि वनक्षेत्र में होने के कारण यहां का अच्छा सा प्रोजेक्ट बनाकर प्रपोजल स्थानीय प्रशासन से होकर दिल्ली भेजियें। तो इसके लिये सेंट्रल गव्हरमेंट से बजट का प्रावधान भी मिलेगा। अधिकारियों और माफियाओ की मिली भगत से प्रदेश में चांवल घोटाले का कारोबार ढाई सौ करोड रूपये तक पहुचं गया है। राजनेताओं के संरक्षण में इस गठजोड ने घटिया चांवल सरकारी गोदामो तक पहुंचाया है। अकेले बालाघाट जिले में करीब 47 करोड रूपये का घटिया चांवल पाया गया है। इसकी बावजूद शिवराज सिंह सरकार ने सीएमआर की नीतियों में अब तक कोई बडा निर्णय या बदलाव नही किया है। उसी चांवल को अब मिलर्स फिर से सिलकी और सोरटेक्स करने के बाद गोदामो में पहुंचा रहे है। वही सरकार ने हाल ही में एक निर्णय के तहत सोरटेक्स चांवल को अनिवार्य कर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 नवंबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 21 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 07 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2146 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2067 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 57 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 214 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 8 नवंबर को आबकारी विभाग के द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम सुरवाही मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से लगभग 1000 किलो महुआ लाहन तथा लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया । मौका पर आरोपी नही मिलने पंर सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया । इस प्रकरण में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क च के तहत तीन प्रकरण पँजीबद्ध किये गये हैं । जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 70 हजार रुपए तथा जप्त कच्ची शराब की कीमत 2250 रुपये है ।


खबरें और भी हैं