क्षेत्रीय
04-Apr-2022

बालाघाट। इस साल गर्मी ने कड़े तेवर मार्च में ही दिखाना शुरू कर दिए थे लेकिन अब अप्रैल माह की शुरुआत में ही दिन और रात तपने लगे हैं। हालांकि सोमवार का तापमान 42 डिग्री रहा लेकिन जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है उससे लोग हलाकान हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस हफ्ते तापमान लगभग यही रहेगा और इसका कारण यह है कि अब गर्म हवाएं भी चल रही है। दरअसल अब कोई पश्चिम विक्षोभ नहीं है और सूर्योदय के बाद जैस.जैसे दिन बड़ रहा है गर्मी भी उतनी ही बड़ रही है लेकिन सोमवार का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर आकर स्थिर है। जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरलांजी के रोजगार सहायक मेघराज दमाहे पर कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में उनका नाम आवास पोर्टल पर जोड़ने के लिए दिया गया था लेकिन रोजगार सहायक द्वारा उनका नाम नही जोड़ा गया। जबकि इसके विपरीत आवास प्लस की सूची में कुछ ऐसे लोगों के नाम जरूर जोड़े गए है जिनके पहले से ही मकान बने हुए थे या फिर जिनको तात्कालिक समय में आवास की आवश्यकता बिल्कुल भी नही थी। जरूरतमंद सभी हितग्राहियों का कहना है कि यदि सीघ्र ही उनके नाम आवास प्लस की सूची में नही जोड़े गए तो उनके द्वारा जनपद पंचायत के सामने बैठकर हड़ताल की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सहायक और प्रशासन की रहेगी वैश्य युवा महासम्मेलन के द्वारा वैश्य महासम्मेलन युवा जोड़ो अभियान युवा ईकाई व जिला सम्मलेन का आयोजन ५ अप्रैल को शाम ६ बजे से पाश्र्वनाथ भवन मेन रोड में किया गया है। उक्त संबंध में वैश्य युवा महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष तपेश असाटी और युवा ईकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है युवाओं को जोडऩाए युवाओं को समाज की ओर से अच्छा रास्ता दिखाना है। शहर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी में शराब दुकान को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।1 अप्रैल से नया ठेका प्रारंभ हो गया है और कोसमी शराब दुकान दूसरे ठेकेदार को मिली है। जब ठेकेदार शराब दुकान संचालित करने गया तो जनपद उपाध्यक्ष जुगल बबूरे के नेतृत्व में पड़ोस की महिलाओं ने शराब दुकान का विरोध करना प्रारंभ कर दिया। विवाद बढ़ता देख ग्रामीण थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना हमराह स्टॉप के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे महिलाओं को समझाईश दी लेकिन महिलाएं दुकान बंद करने की मांग को लेकर अड़ी रही।जिसे देखकर बिक्री के लिए लाइ गयी शराब को हटा लिया गया भगवान परशुराम की जयंती भव्य रूप से मनाने को लेकर रविवार को शहर मुख्यालय स्थित वैद्य लॉन में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश पाठक की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें ब्राह्मण समाज की महिलाएं और बुजुर्ग सहित संगठन के पदाधिकारियों ने अपने.अपने सुझाव दिये। इस संबंध में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राजेश पाठक ने बताया कि ब्राह्मण समाज की एकता और संगठन की मजबूती और आगामी 8 मई को मनाएं जाने वाले भगवान परशुराम की जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया है जिसमें समाज की महिलाओं और बुजुर्गो ने अपने.अपने सुझाव दिये।


खबरें और भी हैं