क्षेत्रीय
19-Jun-2021

1 कृषि उपज मंडी जबलपुर में शेड नम्बर-13 में वर्षों से किये गये अतिक्रमणों को आज सुबह प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में हटा दिया गया । इस शेड पर व्यापारियों द्वारा विभिन्न रूप में कब्जा किया गया था जिससे इसका उपयोग मंडी कार्य हेतु करने में व्यवधान उत्पनन्न हो रहा था। जानकारी अनुसार मंडी के शेड क्रमांक-13 के अतिक्रमण आज नगर निगम व पुलिस बल की सहायता से हटवाया गया और शेड को खाली कराकर मंडी को दिया गया । कार्यवाही एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी तुषार, तहसीलदार राजेश सिंह , नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, मंडी सचिव सैयाम, नगरनिगम अतिक्रमण दल व पुलिस बल की उपस्थिति में की गई 2 आज आयुध निर्माणियों में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा आयुध निर्माणी बोर्ड को सात कंपनियों में विभाजित करने का फैसला लिया है। वहीं ओएफबी के अंतर्गत आने वाली 41 आयुध निर्माणियां अब उक्त कंपनियों के प्रबंधन में काम करेंगी। कर्मचारी सरकार के इसी निर्णय का विरोध कर रहे हैं। सुरक्षा संस्थानों के तीनों महासंघ एआईडीईएफ,आईएनडीडब्ल्यूएफ, बीपीएमएस के आव्हान पर आज पुतला दहन किया जा रहा है। सुबह ग्रे आयरन फाउंडरी में यूनियन पदाधिकारियों ने गेट मीटिंग की और उसके बाद विरोध स्वरूप सरकार का पुतला दहन किया। 3 डुमना में बनना प्रस्तावित स्पोटर््स काम्पलेक्स के लिये हरे भरे पेड़ काटे जाने की योजना के विरूद्ध युकव कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे चिपको अभियान के तहत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में जबर्दस्त प्रर्दशन किया। पुलिस ने कांग्रेसियों को कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया और उन पर वाटर कैनन का प्रयेाग कर उन्हे अंदर नहीं घुसने दिया। 4 संस्कारधानी जबलपुर के लिए 18 जून गौरव का दिन था, कल के दिन ही झण्डा दिवस की शुरूआत जबलपुर से हुई थी। हालांकि ये बात नौजवान युवाओं को कम ही पता होगी और यही सब बताने और जबलपुर का नाम स्वर्णअक्षरों में अंकित करने के लिए केंद्र सरकार ने झण्डा दिवस कायक्रम की शुरूआत की है। शहर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की अगुवाई में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। परंतु इस कार्येक्रम ने भाजपा को दो खेमों में बांट दिया। हैरानी इस बात पर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सत्तापक्ष के बड़े नेताओं ने किनारा किया जबकि कांग्रेस के विधायक और नेताओं ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शहर भाजपा ने झण्डा दिवस कार्यक्रम को किस तरह से व्यक्ति विशेष बना दिया अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में मप्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सहित पूर्व महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया। जबकि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ अन्य लोग शामिल होंगे। 5 अवैध शराब का कारोबार शबाव पर है। जिसकी बानगी थाना चरगवां मेें उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से 135 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी दबंगई से शराब बेंच रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर, दो आरोपियों को दबोचकर 600 लीटर लाहन नष्ट कर, कार्रवाई को अंजाम दिया। चरगवां पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाडीबाड़ा से सेमरा रोड के किनारे एक व्यक्ति 2 कुप्पों में शराब रखकर बेचने हेतु बैठा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी 6 नर्सों के बाद अब अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आश और उषा कार्यकर्ताओ ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आश और उषा कार्यकर्ता उपस्थित हुईं और सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित किया। 7 बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर का चालक अचानक अपना संतुलन खो बैठा। जिससे ट्रैक्टर नाले में जाकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार 22 वर्षीय दीपक मलगाम की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से घटनास्थल मेें ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे मृतक को बाहर निकाला। प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।


खबरें और भी हैं