विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी मेडिकल कॉलेज स्थित वृद्ध आश्रम वृद्धाओं का हालचाल जानने पहुंचे,इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक आशीष दीक्षित भी उनके साथ थे, कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिए कि कूलर पंखे और पानी की तमाम व्यवस्था रहे। क्राइस्ट चर्च स्कूल में पढ़ी 72 साल की वृद्धा प्रलोचन कोर के पास जब कलेक्टर हालचाल जानने पहुंचे तो दोनों के बीच इंग्लिश में लंबी बातचीत हुई, वृद्धा ने इंग्लिश में बात करते हुए कलेक्टर का हाथ चूमा और आश्रम के पदाधिकारियों से कलेक्टर को चाय-नाश्ता कराने को कहा, कलेक्टर के आश्रम विजिट से बुजुर्गों में एक अलग उत्साह नजर आया और सबकी आंखें भर आई। बुजुर्गों ने कलेक्टर को आर्शीवाद देते हुए लंबी आयु की कामना की,वृद्धा प्रलोचन कोर क्राइस्ट चर्च की छात्रा थी,वृद्धा ने विवाह नहीं किया और समाज सेवा जुड़ गई,कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी इस बात से अनभिज्ञ थे कि आश्रम में इतनी तेजी इंग्लिश बोलनी वाले वृद्ध होंगे,कलेक्टर ने कहा कि बुजुर्गों की छत्र-छाया में परिवार फलता-फूलता और समृद्ध बनता है... गोरखपुर थानांतर्गत ईसाई मोहल्ला में हुई गैंगवार में मारे गए सोनू के परिजनों ने गोरखपुर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक के माता-पिता को मुआवजा दिलाया जाए। प्रदर्शनकारियों को समझाइश और आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने सोनू का अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि 24 अप्रैल की रात सोनू गोंड और उसके साथियों पर सतीश यादव और उसके गुर्गो ने हमला कर दिया था। घटना में घायल सोनू को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में धाराएं बढ़ाते हुए तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जबलपुर के भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को आगामी समय में किस प्रकार से कार्य संगठन को मजबूत बनाना है इस बात को लेकर चर्चा की वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि 15 जून से 15 मई तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें 3 तरह के आयोजन किए जाएंगे इसमें एक स्पीच कंपटीशन भी किया जाएगा जिसमें युवा भाग लेंगे वहीं पूरे प्रदेश में यह आयोजन किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां की जा चुकी है स्वर्गी कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किया जाना है वही सिवनी की घटना को लेकर भी उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर जिस प्रकार से कब्जे हटाए जा रहे हैं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कारण ही संभव है वही सिवनी जिले में आपराधिक तत्वों पर भी माफिया दमन की कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का प्रतिशत भी लगातार कम हो रहा है वहीं सरकार द्वारा प्रत्येक महीने रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाता है जिससे कि युवाओं को रोजगार मिलता है . जबलपुर के प्राचीन श्री बालाजी मंदिर श्रीनाथ की तलैया में देवी मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकी कलश यात्रा आदि निकाली गई जो कि श्री बालाजी मंदिर श्रीनाथ की तलैया से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री बालाजी मंदिर समाप्त हुई इस मौके पर भगवान श्री हनुमान जी की झांकी भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही मद्रास से आए कलाकार के द्वारा हनुमान जी का वेश धारण किया गया था जिसको देखने दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे श्री बालाजी मंडल समिति ने बताया कि यहां तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें माता दुर्गा की प्रतिमा काल की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है वही 3 दिन तक चलने वाले आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजन समिति द्वारा किए जा रहे हैं शास्त्री नगर में 24 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी नाबालिग है। मालूम हो कि युवक की लाश सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शास्त्री-नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास देखी। तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया था। युवक के सिर और ललाट पर किसी रॉड या डंडे से चोट पहुंचाने के निशान मिले। कुछ देर बाद शव की पहचान राहुल अहिरवार (24) निवासी चूल्हागोलाई नारायणपुर के रूप में की गई थी। जबलपुर संस्कारधानी में हमेशा से ही जाति धर्म को भुला कर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सभी धर्मों के लिए रहते हैं वहीं कुछ ऐसे समाजसेवी हैं जो कि जाति धर्म से बढ़कर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते हैं ऐसे ही जबलपुर के समाजसेवी इनायत अली जो कि गरीब नवाज कमेटी नाम की संस्था जबलपुर शहर में कई वर्षों से चला रहे हैं और इसके तहत कई गरीबों का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से करते हैं ऐसा ही मामला जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति जो हिंदू था पर उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अंतिम संस्कार करने की नहीं थी ऐसे में जब मामले की सूचना गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को मिली तब वह मौके पर पहुंचे और टीम के साथ रानीताल धाम में रीति रिवाज के साथ मृतक अशोक सोंधिया का अंतिम संस्कार किया गया।