परसवाड़ा बाजार चौक में सोमवार को तहसीलदार के उपस्थिति में बाजार को सुव्यस्थित करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। बताया गया कि परसवाड़ा बाजार चौक में विगत गई वर्षो से ७-८ दुकान चालकों के संचालकों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिन्हें हटाने की कार्यवाही तहसीलदार द्वारा की गई दो दुकानों को ध्वस्त कर आठ दुकानों पर कार्यवाही की गई। हालांकि यह व्यापारियों द्वारा लगभग ५ सालों से भी अधिक समय से शासकीय भूमि पर कब्जा कर व्यापार किया जा रहा था। कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में प्रेम प्रसंग के चलते मनोज पिता काशीराम वरकडे जाति गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी कचेखनी किंही भोरगढ़ तहसील खैरलांजी जिला बालाघाट ने रुकमणी पिता स्वर्गीय बंसीलाल खंडाते जाति गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी जराहमोहगांव कटंगी जिला बालाघाट ने जाति समाज नाते रिश्तेदार एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मैं अपनी आपसी सहमति से 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को भगवान राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया गौरतलब हो कि इन दोनों युवा जोड़ों ने एक दूसरे के हाथ थामने के पूर्व ग्राम पंचायत जराहमोहगांव को अपने आपसी सहमति से विवाह इकरारनामा लिखकर विवाह पंजीयन की गुहार लगाते हुए कहा कि हम दोनों विवाह योग्य हो चुके हैं और बिना किसी दबाव वं स्वस्थ मन से आज 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार की सुबह 10रू00 बजे भगवान राधा कृष्ण मंदिर में विवाह करने की मौखिक और लिखित जानकारी से अवगत कराया था जिससे ग्राम प्रधान श्रीमती मीरा राजेश डहरवाल ने भीअपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए आज पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को 1101 रुपए एवं मिठाई दे कर विवाह की बधाई दी गई । अप्रैल माह मे सूर्य के तेवर अधिक बढ़ जाने की वजह से नदियो का जलस्त्रोत गिर गया है। जिसके कारण शहर के हेंडपंप ,सार्वजनिक नलो ,कुंए मेें जल स्त्रोत नीचे आ जाने से वार्डवासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर यह देखा जा रहा है कि नपा की नाक के नीचे विभिन्न वार्डो में नपा के द्वारा लगाए गए सार्वजनिक नल हो या फिर घरो मे लगाया गया नलो में मोटर लगाकर पानी खीचा जा रहा है। जिससे नलो का प्रेशर नही होने से आमजनो को पानी नही मिल पा रहा है। जिस पर नपा प्रशासन को विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। यही नही नपा प्रशासन के द्वारा चेङ्क्षकग अभियान प्रारंभ करते हुए नलो मे मोटर लगी पाए जाने वालो पर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए। केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा अपने आराध्य श्री संत शिरोमणी नंदा सेन महाराज की जयंती २७ अप्रैल को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएंगी। इस अवसर पर पॉलीटेकनिक कॉलेज समीप सेन चौक में सुबह पूजा अर्चना कर ९ बजे विशाल भव्य भगवा बाईक रैली निकाली जावेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो व चौराहों का भ्रमण करते हुये वापस सेन चौक पहुंच समापन होगी। हर वर्ष की तरह गर्मी प्रारंभ होते ही शहर के अधिकांश वार्डो में पानी की समस्या गहराने लगी है। शहरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को पानी के लिये भटकना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में सार्वजनिक नलों में पानी आने के पहले ही बर्तनों के ढेर लगना प्रारंभ हो जाते है कई बार पहले पानी लेने के लिए विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। नगरवासियों को पर्याप्त पानी देने के लिए ४२ करोड़ की जल आवर्धन योजना स्वीकृत कर शहर के सभी वार्डो में नई पाईप लाइन का विस्तार कर नया फिल्टर प्लाण्ट व पानी टंकी बनाई गई। योजना पूर्ण होने के बाद भी नपा द्वारा इसका शुभारंभ नहीं किया जा रहा है जिससे आज भी शहरीय क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकोड़ा में ५० वर्षीय प्रौढ़ की छत से गिरकर घायल होने पर जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक नारायण पिता मेहतरलाल गजभिये के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए लालबर्रा थाना को भेजी जावेगी।अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायण की शादी नहीं हुई है जो अपनी छोटी बहन रूकमणी मेश्राम के घर बकोड़ा में रहता था। जो २४ अप्रैल को नये मकान के छत पर चढ़कर दीवार व छत की तराई कर रहा था कि अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया। क्षेत्र की मायल नगरी तिरोड़ी में २४अप्रैल को संविधान शिल्पकार बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप से मनाया गया , तिरोड़ी जिला बौद्ध संघ एवं ऑल इंडिया समता सैनिक दल तहसील शाखा तिरोड़ी के सयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की १३१ वी जयंती को दुर्गा चौक तिरोड़ी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ विशाल कार्यक्रम के रूप में मनाया गया २४ अप्रैल की सुबह १०:३० बजे पूजा वंदना एवं पंचशील ध्वजा रोहन किया गया दोपहर १२:०० बजे भगवान गौतम बुद्ध और उनके धम्म ग्रंथ पर आधारित धर्म ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई, वही ३:०० बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसाटोला मे शिक्षा क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिबा फूले एवं आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. बाबा साहब आम्बेड़कर की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम मे मंचीय उद्बोधन की कड़ी मे अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने ओजस्वी विचार व्यक्त करते हुए आम्बेड़कर एवं फूलेजी की विचारधारा अपनाये जाने के लिए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया।