सीहोर- आज अखिल भारतीय बलाई समाज के गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सीहोर जिले के सभी बलाई समाज के लोगो द्वारा साल श्री फल और साफा बांधकर स्वगात किया। आज सीहोर सीवन माता मंदिर में एक बैठक भी आयोजित भी की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गोपाल सिंह इंजीनियर ओर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम सिंह परमार को नियुक्त किया गया और साथ ही सलाहकार भवानी सिंह मालवीय एवं सरंक्षक रामकिशन मालवीय को बनाया गया ओर साथ ही जिले की कार्यकारणी भी गठित की गई जिसमे जिला अध्यक्ष घासीराम मालवीय ओर शहरी जिला अध्यक्ष रामचरण मालवीय युवा जिला अध्यक्ष संतोष मालवीय शहरी जिला अध्यक्ष पीयूष मालवीय को बनाया गया ।वही नवागत प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने इस को पर अपनी बात रखते हुए ये बताया कि में समाज के लिये काम करूंगा ओर ईमानदारी से समाज के लिये हमेशा समाज की लिए खड़ा रहूंगा ओर समाज के किसी भी लोगो को कुछ भी समस्या आती है तो मुझे अवगत करवाये ओर समाज मे सभी अपने बालक ओर बालिकाओं को अच्छी शिक्षा अवशय दिलवाए।