क्षेत्रीय
30-Apr-2022

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने आज शुक्रवार २९ अप्रैल को कक्षा १० वीं और १२ वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. परीक्षा परिणाम आने के बाद एक छात्रा द्वारा अंग्रेजी विषय में पूरक आने पर कथित तौर पर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय कटंगी से करीब २५ किमी. दूर तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुडरूघाट में १२ वीं की छात्रा ने परीक्षा परिणाम आने के बाद खेत में बने कुंए में कुदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्रा रागिनी लिल्हारेशासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिरगपुर में अध्ययन कर रही थी और बायोलॉजी संकाय की छात्रा थी। जिसने परीक्षा परिणाम आने के बाद अंग्रेजी विषय में पुरक आने पर तनाव में आकर खेत में बने कुंए में कुदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बदामद किया और शव का पीएम करवाकर शव परिजनो को सुर्पद किया गया। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के खुले आदेशो एवम शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वालो पर शक्तियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चरम सीमा में होने के बावजूद भी राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद से नही जागने के कारण कल दिनांक २९ /४/२२ को लामता निवासी वीरेंद्र शर्मा ने नायब तहसीलदार के हाथ माननीय मुख्यमंत्री ,कमिश्नर जबलपुर ,कलेक्टर बालघाट के नाम ज्ञापन सौपा है वीरेंद्र शर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत लामता के हॉट बाजार एवं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ,कमिश्नर जबलपुर एवं कलेक्टर बालाघाट के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा हु । शहर में ओवरब्रिज निर्माण व रेल समस्याओं को लेकर ३० अप्रैल से ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस, राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र पचौरी व सचिव दिव्यांग अनिल जैन ने हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष ११ बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व ब्राडगेज संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपसिंह ने कहा कि नगर के सरेखा रेल्वे क्रासिंग, भटेरा चौकी, बैहर रोड व गर्रा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज नहीं बनने से हर रोज ट्रेन गुजरने पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। बालाघाट से जबलपुर व कटंगी से तिरोड़ी तक ब्राडगेज का कार्य पूर्ण हो गया है लेकिन लोकल पैसेन्जर ट्रेन प्रारंभ नहीं की जा रही है और महंगे किराये पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक रेल प्रशासन हमारी मांगें पूर्ण नहीं करता अनशन जारी रहेगा। ग्राम पंचायत उकवा के पानीटोला वार्ड नंबर ११ एवं १२ के उपभोक्ताओं ने बेतहाशा बिजली कटौती से परेशान होकर ग्राम पंचायत उकवा एवं बिजली ऑफिस में जाकर आवेदन दिया । उकवा पानी टोला के परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत उकवा के वार्ड नंबर ११ एवं १२ के घरेलू बिजली कनेक्शनो को दलदला फिडर से जोड़ा गया है जिसके कारण वक्त बेवक्त कभी भी बिजली चली जाती है और घंटो तक नहीं आती इसलिए पानी टोला के बिजली कनेक्शन धारियों ने वार्ड नंबर ११ एवं १२ को उकवा फीडर से जोड़ने हेतु ग्राम पंचायत उकवा एवं पावर हाउस उकवा में आवेदन दिया और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दि है मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई कटंगी के आहवान पर शहर के बड़े तालाब की सफाई का अभियान आज ०१ मई श्रमिक दिवस के दिन से शुरू हो रहा है. जिला उपाध्यक्ष मनीष चौकसे एवं तहसील अध्यक्ष अमजद खान ने सामुहिक रुप से प्रेस नोट जारी कर समस्त धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं नागरिकों से इस अभियान में शामिल होकर सहयोग करने की पुरजोर अपील की है. वहीं क्षेत्र के उन तमाम किसानों को भी सफाई अभियान में शामिल होने की अपील की गई है जिन किसानों को अपने खेतों के लिए खाद की आवश्यकता है तथा जिन्हें मिट्टी की आवश्यकता है वह भी तालाब से मिट्टी ले जा सकते है. बता दें कि बीते दिनों तालाब की साफ-सफाई एवं गहरीकरण कार्य को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पूर्व सांसद के.डी.देशमुख एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर की उपस्थिती में बैठक आहुत की गई थी. दरअसल, इस तालाब के लिए गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए पूर्व सांसद के प्रयासों से राज्य सरकार ने वर्ष २०१८ में २ करोड़ रुपए स्वीकृत किए है किन्तु अब तक कार्य प्रांरभ नहीं हो पाया जिसके चलते मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जनसहयोग से तालाब की सफाई का अभियान का आहवान किया है. नगर परिषद में आयोजित बैठक के दौरान सीएमओ एवं उपयंत्री ने बताया था कि सरकार से २ करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है इस ग्रीष्मकाल में गहरीकरण का कार्य करवाया जाएगा. जिसके चलते श्रमजीवी पत्रकार संघ तालाब की साफ-सफाई को लेकर वृहद अभियान चला रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में कक्षा ६ में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा ३० अप्रैल को जिले के ४८ केन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा के लिये १५,३०० परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें ११४१५ शामिल हुये व ३८८५ अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह ११ बजे से १.३० बजे तक संचालित हुई। जिला मु यालय में ५ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के व्यापक व्यवस्था की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बालाघाट व वारासिवनी विकासखंड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। शहर के वार्ड नंबर २० सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन १ मई से ७ मई तक आयोजित किया गया है। यह मंदिर करीब १०० साल पुराना था, जो जर्जर होने से मंदिर समिति द्वारा पुर्ननिर्माण करने का निर्णय लिया गया और मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष २०१९ से प्रारंभ हुआ था जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। मंदिर में १ मई को श्री गणेश, अंबिका पूजन, मंगल स्नान एवं जल यात्रा होगी व ६ मई को माता अन्नपूर्णा एवं समस्त विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा एवं ७ मई को पूर्णाहूति, महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।


खबरें और भी हैं