क्षेत्रीय
10-Mar-2021

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के दौरान शर्मा  सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लिया। टीका लगवाने के बाद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इतना ही नहीं भारत द्वारा 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन विश्व के 47 देशों को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना मुक्त हो इसके लिये आमजन भी बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगी, जिसके लिये पार्टी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता घर-घर संपर्क और हेल्प डेस्क लगाकर आमजन का सहयोग करेंगे।     


खबरें और भी हैं