1 पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा आगमन हुआ। स्थानीय इमलीखेडा हवाईपटटी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार महगाई के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया उंन्होने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोईगेैस व मिटटी तेल के साथ ही खाद्धय तेलो मे बेतहाशा वृद्धि निरंतर हो रही है। जिसपर सरकार का कोई कंट्रोल नही है। बजट मे आमजन के लिये कोई प्रावधान नही है और कोई भी सोच नही है। न ही वेट हटा है और न ही टेक्स घटा है उंन्होने प्रदेश भाजपाध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्मान में भ्रष्टाचार के आरोपो का जबाव देते हुए कहा कि शर्माजी को जितना अनुभव है वे उतनी ही बाते करते है। 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले के अंदर चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज गांधी गंज स्थित जय बाबा ट्रेडर्स पर कार्यवाही की गई इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीना कुमारी दल में शामिल थे। इस कार्यवाही के अंतर्गत मिथ्या छाप अनुज सोन पपड़ी का नमूना संग्रहण किया गया एवं एवं लगभग 1500 किलोग्राम सोन पपड़ी जप्त की गई इस सोन पपड़ी के लेवल के ऊपर सोन पापड़ी को बनाने की दिनांक एवं अवसान की तिथि आदि अंकित नहीं पाए गए इसके अलावा मौके पर वैद्य खाद्य लाइसेंस भी नहीं पाया गया। 3 महिला शशक्तिकरण के उदाहरण के रूप में छिंदवाड़ा कृषि उपज तकनीकी विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री श्रृद्धा भार्गव का नाम लिया जा रहा है। उन्होने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। दरअसल मेटरनटी लीव में जाने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया। और जब वे वापस आई तो उन्हे चार्ज देने के बजाय तीन महीने इंतजार करना पड़ गया। उन्होने हाईकोर्ट में अपील की और स्टे आर्डर मिला। जिसके फलस्वरूप मंडी बोर्ड को उन्हे वापस छिंदवाड़ा में पदस्थ करना पड़ा। इस दौरान मंडी में पांढुर्ना उपयंत्री संदीप बोरकर चार्ज में रहे। 4 महाशिवरात्रि 11 मार्च को है जिसको लेकर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवम गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई। प्रमुख रूप से पातालेश्वर धाम में उमड़ने वाली भीड़ के लिए कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवस्था करने के सुझाव दिए गए । शान्ति समिति की बैठक में कलेक्टर सौरव सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्थित रहें। जिसमें जनजागरूकता के साथ साथ पातालेश्वर महादेव के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर एलईडी की भी व्यवस्था की चर्चा की गई 5 युवक कांग्रेस के नेता युवा नेता एकलव्य यहके ने लगभग 2000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष उनके निजी निवास स्थान पर रैली के रूप में पहुंचकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की । आगामी समय के चुनाव को देखते हुए संगठन के माध्यम से कई नेतागण कमलनाथ के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं लेकिन एकलव्य आहाके पिछले कुछ दिनों में दमदार तरीके से उभरे हैं। 6 वार्ड क्र. 14 में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समक्ष नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली की उपस्थिति में भाजपा युवा नेता सौरभ सूर्यवंशी एवं दीपांशु विश्वकर्मा के नेतृत्व मैं लालबाग मैं बड़ी संख्या मैं सैकड़ो युवा, माताये एवं बहनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पुष्पमाला पहनाकर इनका स्वागत किया । इसी अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, मोरेश्वर हिवसे, अनुज मल्होत्रा, कुंदन मिगलानी, शैलेन्द्र यादव, भीम दुबे, सुनील अग्रवाल, सौरभ सूर्यवंशी, देवेन्द्र धनौरिया सहित वार्डवासी उपस्थित थे । 7 एससी प्रकोष्ठ के राज्य आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे द्वारा आज अपने संगठन के पदाधिकारियों की कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई ।जिसमें आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान पदाधिकारियों को जवाबदारी प्रदान की गई । 8 मिश्रा कॉलोनी में प्रजापति समाज की महिलाओं द्वारा सुहागले का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें सुहगले माता की पूजन अर्चन कर एक दूसरे को उपहार देकर बधाइयां दी। 9 जुन्नारदेव नगर के मुख्य मार्केट गांधी चैक के सामने सड़क के किनारे सब्जी दुकानें लगाने से आवागमन बाधित होते रहता है द्यहमेशा जाम की स्थिति निर्मित होती हैद्य जिसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने आज सड़क के किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं को गांधी चैक के सामने से हटाया द्य 10 जिले के 84 आरक्षकों को प्रधानआरक्षक बनाया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदोन्नत हुए आरक्षक राजपाल सिंह, हीराचंद कंगाली, सूर्यवंशी करोची, केहरसिंह उईके, श्रीराम सरेयाम कलेसिंह को खुद फीति लगाकर प्रधान आरक्षक का पद सौंपाइस दौरान आठवीं बटालियन उपसेनानी पर्वत ङ्क्षसह मेसराम एवं क्वार्टर मास्टर विनेश बघेल मौजूद रहे। 11 छिंदवाडा पुलिस विभाग मे पदस्थ प्रधान आरक्षक रेडियो पुलिस शहजाद सिंह पटेल ने जिला अस्पताल पहुँचकर सिकलसेल से पीड़ित एक बच्ची गायत्री के लिए रक्तदान किया। वार्ड वाय सुनील में बताया कि अमरवाड़ा की निवासी बच्ची को सिकल सेल की बीमारी के कारण ब्लड काफी कम हो गया था जिसकी जानकारी शहजाद सिंह को लगी तो उन्होंने ब्लड डोनेट किया । 12 जुन्नारदेव में महापुरुषों के स्टेच्यू के आसपास की साफ-सफाई, 24 एम.पी. बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार शासकीय नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के एन.सी.सी कैडेटों द्वारा किया गया। नगर में दीनदयाल उपाध्याय ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी , महात्मा गांधी सहित चारों स्टेच्यू की एन.सी.सी कैडेटों द्वारा सफाई की गई