क्षेत्रीय
18-Feb-2022

मधयप्रदेश में 17 हाईवेज पर अब निजी वाहनों को एक अप्रैल से टोल टैक्स नहीं देना होगा। अब इन मार्गों पर सिर्फ कमर्शियल वाहनों से ही टोल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है । बैठक में ​​​​​​ मप्र सड़क विकास निगम के तहत 17 मार्गों पर यूजर्स फ्री कलेक्शन टोल टैक्स लेने की मंजूरी दी गई। साथ ही कैबिनेट ने PEB का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने के फैसले पर भी मुहर लगा दी है । इसका नोडल डिपार्टमेंट भी बदल दिया गया है। अब तक PEB का नोडल डिपार्टमेंट तकनीकी शिक्षा विभाग था। कैबिनेट बैठक में नर्मदा एक्सप्रेस-वे को भी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे के लिए भारत माला परियोजना के अंतर्गत प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया है।


खबरें और भी हैं