तत्कालीन लांजी तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के न्यायालय ने दिए पुलिस को आदेश आरक्षक भर्ती में १० प्रतिशत आरक्षण नहीं देने से पूर्व सैनिकों में आक्रोश नक्सलियों ने जारी किया प्रेसनोट बैहर क्षेत्र के पांढरवानी-बैगा टोला में मिले प्रेसनोट के पर्चे लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसोड़ी में स्थित विवादित भूमि के मामले में लांजी सिविल न्यायालय ने तत्कालीन लांजी तहसीलदार आर.पी. मार्को और तत्कालीन पटवारी पुरूषोत्तम शरणागत को अन्य लोगों के साथ मिलकर राजस्व प्रकरण में मृत लोगों के नाम और हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही उक्त विवादित भूमि के अभिलेखो से छेड़छाड़, व कूटरचित होने की संलिप्तता को देखते हुए इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है। विदित हो कि उक्त परिवाद नरेंद्र कुमार पिता जैतराम नगपुरे ग्राम परसोड़ी के द्वारा दाखिल किया गया था जिसमें नरेंद्र कुमार की तरफ से अधिवक्ता रमन झा ने पैरवी की तथा माननीय सिविल न्यायालय लांजी अभिषेक सोनी प्रथम श्रेणी के द्वारा पुलिस को लांजी तहसीलदार आर.पी. मार्को, तत्कालीन परसोड़ी पटवारी पुरूषोत्तम शरणागत, सहेजलाल नगपुरे, खेमलाल पिता सहजलाल, और विजय कोटवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है। फिलहाल लांजी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। विदित हो तत्कालीन लांजी तहसीलदार आर.पी. मार्को वर्तमान में लालबर्रा तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। पूर्व सैनिक कल्याण संघ बालाघाट ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुुंच मु यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि आरक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा २०२० मध्यप्रदेश में प्रथम चरण में भूतपूर्व सैनिकों को १० प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया है। आरक्षण नहीं मिलने से कोई भी पूर्व सैनिक क्वालीफाई नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रुप सी में १० प्रतिशत व ग्रुप डी में २० प्रतिशत आरक्षण शासन द्वारा दिया जाता है। लेकिन पुलिस आरक्षक भर्ती में आरक्षण नहीं देने से पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो धरना आंदोलन किया जाएगा। एक बार फिर नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर पुलिस की कार्यप्रणाली की घोर निंदा की है और मुखबिरी कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि वे लोग चंद पैसों के लालच में आकर मुखबीरी करना बंद कर दे, वरना जनता की जन अदालत में मालखेड़ी जैसे मौत की सजा भुगतने तैयार रहे। उक्त आश्य का एक पत्र भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत ने भेजा है। जहां इस आशय का एक पत्र पांढरवानी के बैगा टोला में प्राप्त हुए हैं। जहां प्रेसनोट में नक्सलियों ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने नक्सली साथियों का उल्लेख किया है। शहर मु यालय से ७ किलोमीटर दूर ग्राम पाथरवाड़ा में २३ मार्च से आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञानयज्ञ का समापन ३० मार्च को हुआ। बुधवार को दोपहर में हवन-पूजन कर भंडारा वितरण किया गया है। जिसमें सैकड़ों की सं या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा व महाप्रसाद ग्रहण किया। लामता थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम ड्यूटी सड़क मार्ग पर विगत २० मार्च को दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत हो गई थी जिसमें एक पक्ष की हालत गंभीर होने की वजह से गोदिया में उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा लामता थाने में मामला पंजीबद्ध कराने गए तो काउंटर मामला बोलकर पुलिस के द्वारा परिजनों को भटकाया गया जिसके बाद मृतक के परिजनों का दबाव पड़ता देख पुलिस द्वारा एफ,आई,आर की रिसिप्ट ३ दिन बाद मृतक के परिजनों को लामता पुलिस के द्वारा दी गई ।