1 स्टेट बैंक के अधिकारी पर गबन का आरोप , आवेदक ने जिला प्रशासन से की शिकायत 2 पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार , घरेलू विवाद पर पति ने की थी कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या 3 चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ 4 धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मिले प्रभारी मंत्री , सावरी में उप तहसील भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का मामला 5 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक , बनी आगामी रणनीति 1 भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड लोन के नाम पर बैंक प्रबंधन पर ही ठगी के आरोप लगे हैं। इस मामले में उमरेठ तहसील के सिरेगांवकला निवासी रणवीर कुमार सूर्यवंशी ने जिला प्रशासन को भी मामले की शिकायत की है। आवेदक रणवीर कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि उनके द्वारा 20 जनवरी 2021 को केसीसी का बकाया लोन 3.25 लाख रुपए बैंक में पटा दिया गया था। जिसके बाद बैंक प्रबंधन के द्वारा एनओसी और बंधक मुक्त डॉक्यूमेंट भी दे दिए गए थे। लेकिन इसके 1 साल बाद अब बैंक फिर से लोन बकाया होने की बात कह रही है। जबकि जिस बैंक अधिकारी को लोन की राशि देकर एनओसी लिया गया था। उसका ट्रांसफर हो चुका है और संबंधित अधिकारी के द्वारा राशि का गबन करने की बात सामने आ रही है। आवेदक ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है। 2 अमरवाड़ा थाने की सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम गौलीढाना में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद आरोपी पति पवन चंद्रवंशी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आरोपी पवन चंद्रवंशी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी पवन चंद्रवंशी को गुरुवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में अमरवाड़ा थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले, सिंगोडी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत, सुजान सिंह, आरक्षक मुकेश कनोडिया, आदिल रजा की भूमिका सराहनीय रही। 3 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का 22 मई को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ 22 से 25 मई तक चार दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 4 प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा सावरी उप तहसील भवन का लोकार्पण बुधवार देर शाम किया गया। लेकिन इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और सौंसर एसडीएम में भाजपा के झंडे और बैनर हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर धरने पर बैठ गए थे। जब प्रभारी मंत्री कमल पटेल उनसे मुलाकात करने पहुंचे तो भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम श्रेयांश कुमुद के व्यवहार की शिकायत की गई। जिसके बाद प्रभारी मंत्री की समझाइश पर मामला खत्म हुआ। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी इस मामले में खुले मंच से कहा कि हमारा विधायक नहीं है। तो यह ना सोचें कि हमारी सरकार नहीं है।गौरतलब है कि भाजपा नगर मंडल के द्वारा सांवरी में प्रभारी मंत्री के आगमन पर उप तहसील भवन के पास झंडे और बैनर लगाए गए थे। जिसे एसडीएम के द्वारा हटाने के लिए निर्देशित किया गया था । इस बात को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सूर्यवंशी और एसडीएम श्रेयांश कुमुद में कहासुनी हो गई। भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से दूर धरने पर बैठ गए थे जिन से मिलने प्रभारी मंत्री पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर धरना तुड़वाया 5 आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज स्थानीय राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई साथ ही कांग्रेस के उपस्थित सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई। जनता के बीच जो सर्वमान्य होगा वही प्रत्याशी भी होगा।आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री दीपक सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, जोन प्रभारी और सहजोन प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करना है। सभी सुझाव सुने जाएंगे। वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन हर वक्त सभी को मिलता रहेगा।राजीव भवन में आज आयोजित बैठक में छिन्दवाड़ा विधानसभा नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नरेश सराफ, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, अमित सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद थे break भाजपा युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्रवार भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जो अब जबलपुर में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। युवा मोर्चा ने गुरुवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आशीर्वाद लोन में किया। जिसमें सातों विधानसभा क्षेत्रों के 70 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में मरीजों के परिजनों को गरम पानी लाने में दिक्कत होती थी। जिसके चलते शहर की समाज सेवी संस्था सेवा भारती के द्वारा गायनिक वार्ड के सामने गेट नंबर 3 के पास निशुल्क गर्म पानी का काउंटर शुरू किया गया है। जहां पर मरीजों को आसानी से बिना किसी शुल्क के गर्म पानी उपलब्ध हो सकेगा। सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा निशुल्क गरम पानी काउंटर का आज शुभारंभ किया गया। योग वेदांत समिति संत आशाराम गौशाला के द्वारा भीषण गर्मी के चलते प्रत्येक रविवार को स्थानीय बस स्टैंड में छाछ बांटा जाता है। इसी क्रम में आज गुरुवार को समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लस्सी बांटी गई । नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें निगम के सभी अधिकारी और संबंधित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण, स्वच्छता, जलकर सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री दादाजी धूनीवाले दरबार के तत्वावधान में दशहरा मैदान में नौ दिवसीय संगीतमय सीताराम कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें अखंड राम नाम जाप किया जा रहा है। हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी के जंगल में बदनामी करने वाले अधेड़ की दो युवकों ने जंगल में ले जाकर लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए घटना मंगलवार दोपहर कीरब पौने 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के तीसरे दिन गुरूवार को दो आरोपियों को राउंडअप किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। घटना के संबंध में हर्रई पुलिस ने बताया कि बम्हनी के जंगल में एक अधेड़ का शव मिला था। जिसकी पहचान त्रिलोक उर्फ राजू पिता बलराम घोषी 47 वास के रूप में हुई थी। अमरवाड़ा से 7 किलोमीटर दूर भूमिका घाट में ब्लैक स्पॉट दुर्घटना पॉइंट पर अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा जाते हुए बाइक सवार साले एवं बहनोई को ताज ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त लाला चौरे पिता हीरालाल निवासी बोहनाखैरी और राजकुमार पिता दिलीप अहिरवार निवासी अमरवाड़ा के रूप में हुई है।