क्षेत्रीय
25-Dec-2020

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को इछावर ब्लॉक परिसर में पीएम मोदी का किसान संवाद सुनाया। वही इछावर ब्लॉक के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे ब्लॉक परिसर में चौपाल लगाकर पीएम संवाद किसानों को सुनाया गया। इस मौके पर इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं