क्षेत्रीय
07-Jan-2021

1 उकवा के किसान ओमप्रकाश चौकसे के खेत में सुबह दो मृत कौवे दिखने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जानकारी डिस्टिक अधिकारी को दी गई वहां से पशु चिकित्सालय को सूचना मिलते ही उकवा पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ रश्मि कुलेश ने मौके पर पहुंचकर मृत कौवे को सैंपल के लिए पैक कर भोपाल भीजवाया. डॉ रश्मि ने बताया कि सभी को जानकारी दी जा रही है कि अगर कहीं कोई भी पक्षी या पालतू मुर्गी में बीमारी के लक्षण दिखे तो हमें सूचना दें. उसकी जांच की जाएगी. वही वारासिवनी सहित कई शहरों में मृत कौवे मिलने से सनसनी फैल रही है. 2 मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने 7 जनवरी को गोंदिया रोड स्थित न्यू शुभारंभ रेस्टॅारेंट में छापामार कार्रवाई की गई .टीम ने कार्रवाई के दौरान न्यू शुभारंभ रेस्टॅारेंट के किचन में रखे गुलाब जामुन में कीडे पाये वहीं रेस्टारेंट में घरेलू उपयोग का गैस सिलेंडर भी पाया गया. किचन में रखी खाद्य सामग्री भी खराब पाई गई। जिसके बाद शक्‍कर, चांवल के नमूने लिये गये जिन्‍हे नष्‍ट करने की कार्यवाही की गई । इसी कड़ी में सबुरी ढाबा में भी कार्यवाही की गई .. 3 कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन होने के कारण लोगों के रोजगार छिन गए काम धंधे बंद हो गए जिसके कारण उन्हे आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा था। इस दौरान जिले के परसवाड़ा तहसील के करीब पांच गांवों में खाली पड़ी 15 एकड़ बंजर भूमि में क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सब्जियों की खेती करना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद बंजर भूमि में आज हरियाली लौट आई है और यहां 17 समूह की 185 महिलाओं द्वारा खेती करने के साथ ही अन्य महिलाओं व पुरूषों को रोजगार भी दिलवा रही है । 4 जिले के अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नान्दी, हरदोली, बम्हनी एवं महेकेपार धान खरीदी केंद्रों का एस डी एम रोहित बम्बूरे कटंगी के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने इस केंद्रों में धान परिवहन की गति धीमी पायी. जिसके बाद उन्होंने इन समितियों को निर्देशित किया है कि परिवहनकर्ता से संपर्क कर प्रतिदिन न्यूनतम 5 ट्रकों द्वारा परिवहन करवाया जाए एवं तेजी से धान खरीदी केंद्रों में धान का परिवहन के निर्देश दिए। 5 खैरलांजी तहसील के किसानों ने राजीव सागर बांध से पानी नहरो मे छोडऩे की मांग प्रशासन से की है। जिसके लिए कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा जा चुका है, लेकिन समस्या का निराकरण नही होने से क्षेत्र के किसान मायूस हो गए है। किसानो ने बताया कि लगातार चार साल से क्षेत्र में अल्प वर्षा हो रही है। इससे तालाब, बांध पूरी तरह से नहीं भर पाए है। बरसात के पानी से जैसे तैसे रोपाई तो कर ली जाती है। उसके बाद सिंचाई के साधन नहीं होने से पर्याप्त रूप से धान की पैदावार नहीं हो पाती। 6 दिल खुश कर देने वाली बाघ के कुनबे की जो तस्वीरें सामने आई है वह कान्हा टाइगर रिजर्व की है। तस्वीरों में एक या दो बाघ नही, बल्कि बाघ का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। दरअसल, बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाले कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा दिखाई दिया है। बताया जा रहा कि वीडियो में जो बाघ का परिवार नजर आ रहा है, वह इस रेंज की प्रमुख बाघिन डी.जे का है। वीडियो में बाघिन डीजे जिसको धवा झंडी बाघिन के नाम से भी जाना जाता है। 7 बालाघाट जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानेगाव के आवास टोला में एक युवक ने अपने घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे देख परिवार सकते में आ गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भरवेली पुलिस ने युवक का शव बरामद कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 8 लालबर्रा नगर मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कंजई अंतर्गत मानुटोला निवासी सचिव गुलाब सिंह टेकाम की माताजी गिरजा बाई टेकाम का 90 वर्ष की आयु में 7 जनवरी को दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय गिरजा बाई टेकाम के निधन की खबर लगते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर व्याप्त हो गई, मिलनसार मृदुभाषी स्वभाव की धनी स्वर्गीय गिरजा बाई हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज कराते हुए ग्रामीणों व युवाओं को सदैव मार्गदर्शन करती रही हैं।


खबरें और भी हैं