क्षेत्रीय
शहडोल और भोपाल की घटनाओं से मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है.. जिस तरह से शहडोल में बच्चों की मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.. और भोपाल के सरकारी अस्पताल में बिजली जाने के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौतें हुई है... इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभाष शेखर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओँ की पोल खुलना तो अच्छा शब्द है.. सही मायनों में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है.. सरकार का ध्यान मध्यप्रदेश की जनता पर नहीं है.. मध्यप्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं और शहडोल मामलों को लेकर हमने कमेटी गठित कर दी है... जिसकी रिपोर्ट के बाद हम आगे कार्रवाई करेगें...