क्षेत्रीय
23-Mar-2021

1 कांग्रेस के 15 महीने के शासन में सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास हुआ। 15 महीने तक प्रदेश के दूसरे क्षेत्र विकास से अछूते रहे। एक साल पहले बीजेपी की सरकार बनी तो विकास के काम शुरू हुए। जिले के सभी 900 गांव में नर्मदा जल पहुंचाने का डीपीआर अंतिम चरण में है। पाटन क्षेत्र में इस बार गेहूं खरीदी में 43 महिला समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे भ्रष्ट समितियों को बाहर करने का मौका मिला। पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई एक वर्ष में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रहे थे। बताया कि पाटन क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से 31 सड़कें निर्माणाधीन है। वहीं सात बड़े पुल मुरैठ, डूडी, गनियारी, दौरा भटिया, खम्हरिया, मनगवां, कुम्हावारा के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। वहीं बांयी तट नहर के लिए 14.35 करोड़ रुपए के काम हो रहे हैं। जबकि दांयी तट के सुधार कार्य पर 54.43 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। 80 करोड़ रुपए की लागत से काडा के तहत डील्ड चैनल बनाने का काम होगा। 2 कोरोना के बढ़ते फैलाव के बाद एक बार फिर से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक करने की पहल शुरू हुई। अनूठे अंदाज में शहर के नौदराब्रिज पर एक साथ वाहनों का सायरन बजाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया। आईजी भगवत सिंह चैहान ने मालवीय चैक पर तो एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने नौदरा ब्रिज पर कमान संभाली। लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए। गुलाब के फूल भेंट किए। बच्चों को चाकलेट देकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। विधायक अजय विश्नोई और अशोक रोहाणी ने भी लोगों को मास्क पहनने का संकल्प दिलाया। जानकारी के अनुसार शहर का मुख्य जागरुकता अभियान नौदरा ब्रिज पर हुआ। यहां आईजी भगवत सिंह चैहान भी शामिल हुए। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी आरडी भारद्वाज, टीआई एसपीएस बघेल, एसआई सतीष झारिया सहित 100 पुलिस कर्मियों ने एक साथ लोगों को मास्क पहनने का संकल्प दिलाया। इसी के साथ बिना मास्क के निकले लोगों में मास्क, सैनिटाइजर बांटे। बच्चों को चाकलेट देकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। बस, ऑटो, कार, बाइक सवारों को गुलाब का फूल देकर मास्क पहनने का संकल्प दिलाया गया। 3 कोरोना से बचाव के लिये मॉस्क लगावाने के लिये प्रेरित करने राज्य सरकार द्वारा आज से शुरू किये गये अभियान को कांग्रेस ने बेतुका बताते हुये विरोध किया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार का यह अभियान बेतुका है क्योंकि एक ओर तो सरकार यह कह रही है कि सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन करो और दूसरी ओर लोगों को सायरन बजाकर रोका जा रहा है। इस तरह रोके जाने से सोशल डिस्टेसिंग की धज्ज्यिां उड़ रहीं हैं। 4 सिहोरा कोर्ट में गत शाम उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई जब एक अधिवक्ता पर फिल्मी स्टाइल में कुछ आरोपियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना में वकील की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए पहले सिहोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुधार न होने पर जबलपुर रिफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता सूर्यभान सिंह सोमवार की शाम 5 बजे कोर्ट से बाहर निकल रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश कोर्ट के बाहर घात लगाकर वकील का बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही अधिवक्ता सूर्यभान सिंह बाहर निकले उसी वक्त बाइक सवार ने बंदूक निकालते हुए अधिवक्ता पर कई फायर किए। घटना में अधिवक्ता ने काफी बचना का प्रयास किया परंतु एक गोली उनके पेट में जा घुसी। इसके बाद अधिवक्ता पर मौके पर ही बेहोश हो गए। बाइट रवि कन्नौज सब इंस्पेक्टर सिहोरा थाना बाइट आलोक श्रीवास्तव अधिवक्ता 5 जबलपुर में शराब की तस्करी के लिए तस्कर नए नए पैंतरे अपना रहे है। गत शाम गोलछा बारात घर के पास एक कार से अवैध शराब की खेप जाने ही वाली थी कि आबकारी महकमे की टीम ने दबिश दे दी।अचानक हुई इस कार्यवाही के बीच ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया। दबिश के दौरान दर्जनों की संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे कार्टून बरामद हुए है। जिनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इधर तस्करी में शामिल होंडा सिटी कार को जब्त कर लिया गया है। महकमे का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी के लिए उसे खास तौर पर दवाइयों के कार्टून में छिपाया गया था। बाइट,जी एल मराबी,जिला आबकारी अधिकारी 6 कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार को बाइस मार्च को 49 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1648 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 124 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 49 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 869 हो गई है और रिकवरी रेट 94.78 प्रतिशत हो गया है । 7 आनलाइन कराने छेड़ी मुहिम इंदौर में यूनिवर्सिटी की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ गई है। जिसके बाद रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाओं के कायक्रम को आफलाइन की बजाए आनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से करवाने की मांग उठने लगी है। विद्यार्थियों ने इसके लिए बकायदा आनलाइन पिटिशन लगाकर लोगों को समर्थन जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा देने से डर लग रहा है। उनका कहना है कि परीक्षा देने आनेकृजाने और केंद्रों में बैठने से उन्हें कोरोना का संक्रमण होने का डर है। 8 सराफा बाजार अब मंगलवार को खुला रहेगा। यह निर्णय जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने सराफा स्थित गोरे लाल अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक कर लिया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों के मुताबिक अभी तक सराफा कारोबार मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहता था। एसोसिएशन के मंत्री अनूप अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्दनेजर प्रत्येक रविवार को शासन के निर्देश पर लॉकडाउन घोषित किया गया है। लिहाजा अब कारोबारियों ने सामूहिक बैठक कर सराफा बाजार को मंगलवार को खोलने का निर्णय लिया है। ताकि कोरोना के चलते पहले ही आर्थिक परेशानी झेल रहे व्यापाारियों का व्यापार प्रभावित न हो और शहर व आस-पास के ग्रामीणों को सोने-चांदी के आभूषण खरीदने में परेशानी न हो। शादियों का सीजन भी अब करीब ही है। विदित हो कि अभी तक प्रत्येक मंगलवार को अन्य सराफा कारोबार बंद रहता था। इसके पहले सराफा एसोसिएशन की पहल पर नगर निगम के सहयोग से दुकान, प्रतिष्ठानों के लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन सराफा स्थित गोरी लाल अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें सभी सराफा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण कराया 9 गोरखपुर बाजार की व्यस्त सड़क के कारण आम लोग अब यहाँ की आवाजाही से भी बच रहे हैं, जिसका खामियाजा यहाँ के व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं रोजाना इस मार्ग से निकलने वाले भी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें रोजाना के जाम से परेशान होना पड़ता है। इसका एकमात्र हल लिंक रोड ही है और साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग भी बनाई जाए। उपरोक्त माँग शहर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रीतेश गुप्ता बंटी, दीपक सिंह राजपूत, अक्षय विनोदिया, गौरव यादव, आदित्य खुरासिया, सीता कुशमानी आदि ने संभागायुक्त कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में की। उन्होंने कहा कि रेलवे से जल्द अनुमति लेकर लिंक रोड का निर्माण किया जाए और साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी हो। , ताकि गोरखपुर बाजार को उसका पुराना गौरव हासिल हो सके। 10 प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के एक साल पूरा होने पर प्रदेश संगठन के आदेश पर सभी वर्तमान और पूर्व भाजपा विधायक अपने कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने ला रहे हैं। इस क्रम में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने क्षेत्र में अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की सूची जनता के सामने पेश की। उनका कहना था कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ने 15 माह में प्रदेश का पूरा बर्बाद कर दिया था। कमलनाथ सरकार केवल ऐश करते रहे।


खबरें और भी हैं