क्षेत्रीय
16-Jan-2021

1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदृबोधन के बाद जिले में कोविड टीकाकरण का महा अभियान प्रारंभ किया गया। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय बालाघाट में जिले का पहला टीका सफाई कर्मचारी रंजीता वाघाड़े और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में पूर्व विधायक रमेश भटेरे की मौजूदगी में भूनेश किरनापुरे को लगाया गया। जिला चिकित्सालय बालाघाट में कोविड वैक्सीन का प्रथम वायल खोलने के साथ ही पहला टीका वार्ड नंबर-13 बुढ़ी बालाघाट की निवासी सफाई कर्मचारी रंजीता बाघाड़े को लगाया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर डॉ रोहित गुप्ता, तीसरे नंबर डॉ अर्चना गुप्ता, चौथे नंबर पर डॉ आशुतोष बांगरे, पांचवे नंबर पर डॉ सी के पारधी, छठवें नंबर पर डॉ रागिनी पारधी, सातवे नंबर पर स्वास्थ्य कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव, आठवें नंबर पर एएनएम नीलू ठाकरे, नौवे नंबर पर ज्योति पटले एवं 10 वें नंबर पर मंजू कवरे को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। 2 राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में स्थानीय आम्बेडकर चौक में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन के 6वें दिन आज महाकौशल राष्ट्र समिति द्वारा किसान मोर्चा को अपना समर्थन देते हुये धरना में शामिल हुये। धरना का समापन 17 जनवरी को आंबेडकर चौक से रैली निकाल कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा जाएगा। 3 मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और जिले में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है... इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में खैरलांजी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सावर गांव में राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा संयुक्त छापामार कार्यवाही कर लगभग 500 लीटर कच्ची शराब औए 380 क्विंटल महुआ लहान जप्त किया 4 हॉकी के नेशनल खिलाड़ी स्व. जे.पी. यादव और स्व. हीरालाल नागोसे की स्मृति में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा चार दिवसीय सेवन-ए हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस दौरान नेहरू स्पोर्टिंग क्लब का झंडावंदन कर दिवंगत यादव और नागोसे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मौन श्रद्वाजंली दी गई। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल आयोजन से नवोदित खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों को सीखने का अवसर मिलता है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। 5 मकर संक्रांति के उपलक्ष में शुक्रवार को श्री पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तिरोड़ी में भंडारे का आयोजन हुआ इसके पूर्व हनुमान मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई। शाम 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन एवं शाम 6 बजे महाआरती और 6रू30 बजे प्रसादी वितरण किया गया जो देर रात तक चलता रहा।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की। 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम श्आपका संबल-आपकी सरकारश् में हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को 19जनवरी को दोपहर 3 बजे मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से करेंगे। हितलाभ वितरण के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा। 7. नेताजी सुभाषचंद बोस की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 23 जनवरी को एक दौड़ कोरोना योद्धाओं के नाम अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। दौड़ कालीपुतली चौक से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जो वैष्णोदेवी मंदिर कायदी तक व वापस वैष्णोदेवी मंदिर कायदी से कालीपुतली चौक पहुंच संपन्न होगी। इस अवसर पर शाम 6 बजे से 8 बजे तक कोरोना योद्धाओं का सम्मान और रात 8 बजे से 12 बजे तक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 8. बालाघाट से लामता रोड रेलवे फाटक कुमारी के पास एक पिक अप वाहन सागौन के लट्ठे लेखे जा रहा था जिसे फॉरेस्ट के द्वारा जप्त किया गया पिकअप वाहन से 7 नग सागौन के लट्ठे जप्त किए गए ... 9 किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हे बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए म.प्र. शासन के द्वारा सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी करने के लिये बनाये गये धान खरीदी केन्द्रों में 15 जनवरी से विराम लग गया है। किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य में धान का विकृय शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सेवा सहकारी समितियों में किया गया लेकिन बारदाने खराब आने एवं परिवहन समय पर नही होने के कारण कुछ केन्द्रों में अव्यवस्थाओं का भी आलम रहा ऐसी स्थिति में उपज बेचने आये किसानों को खासा परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।


खबरें और भी हैं