ठंड के मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस सीजन में पहली बार राजधानी में पारा 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सर्दी से लोग कांप उठे। सर्दी से राहत पाने के लिए जहां लोग गर्म कपड़ों में ढंक गए। वहीं अब लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जला रहे है।राजधानी के समता चौक पर भी पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अलाव जलाया उन्होंने कहा कि। शहर में सर्दी अधिक पड़ने लगी है ऐसे में सर्दी से राहत पाने के समता चौक पर अलाव जलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि शहर के अन्य स्थानों पर भी नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है ताकि कई फुटपाथ पर रह रहे लोगों को सर्दी से राहत मिल सके इसी मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलीम सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे