देवास भोपाल कॉरिडोर के सी़एसआर प्रबंधक द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग और यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में देवास भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर लसूडिया परिहार पंचायत परिसर में दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया । देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा संचालित मैजिक बस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर मधुसूदन बड़ोलिया और कैलाश राठौड़ ने बताया की गावो मे युवाओं और अविभावको के मध्य सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा, वही डीबीसीपीएल प्रबंधन ने चर्चा में बताया की कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने जैसे यातायात नियमों का महत्व समझे और आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।