जीएसटी और तेल कीमतों के खिलाफ आज भारत ंबंद है..देश व्यापारियों और उनसे जुड़े कुछ बड़े संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इनकी मांग है कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के क्रियान्वयन और प्रणाली को आसान बनाया जाए. इसके लिए कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से भारत बंद बुलाया गया है. इसे अब ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है. ऐसे में देश के शहरों में इसका मिलाजुला असर दिख रहा है... महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेज होने लगे हैं.. यहां पिछले तीन दिन से मरीजों की एक्टिव संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.. मतलब हर दिन रिकवरी से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं... गनीमत है कि अभी इनकी संख्या पहले की तरह बहुत ज्यादा नहीं है.. गुरुवार को राज्य में 220 लोग संक्रमित पाए गए और 188 लोग ठीक हुए.. इसी तरह 32 एक्टिव केस बढ़े है..अब तक यहां 6 लाख 38 हजार 593 लोग संक्रमित हो चुके हैं.. इनमें 6 लाख 26 हजार 519 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 905 मरीजों की मौत हो गई... 1,169 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.. कोरोना के वढ़ रहे मामलो को लेकर फ्रांस सरकार ने देश में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी कर ली है.. हालांकि, इस बार यह नेशनल लेवल पर न होकर रीजनल लेवल पर होगा.. आसान भाषा में समझें तो कुछ सीमित क्षेत्र में ही लॉकडाउन लगाया जाएगा.. उन क्षेत्रों में सख्ती ज्यादा होगी, जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं या जहां क्लस्टर मिले हैं..प्राइम मिनिस्टर जीन कास्टेक्स ने गुरुवार रात लॉकडाउन पर विचार किए जाने की पुष्टि की.. फ्रांस में गुरुवार को 25 हजार 435 मामले सामने आए.. ये कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पूरे हफ्ते में 22 हजार 501 मामले सामने आए थे.. केरल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक महिला पैसेंजर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.. कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला के पास से 100 जिलेटिन की छड़ें और 350 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं... इतना विस्फोटक मिलने के बाद बड़े धमाकों की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता..., पर अभी तक अधिकारियों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यहां वह बलुरघाट में एक रोड शो को करेंगे.. इसके बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे... उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि श्बालाकोट एयर स्ट्राइक की सालगिरह पर मैं इंडियन एयरफोर्स के असाधारण साहस और परिश्रम को सलाम करता हूं..बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है.... हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित और निश्चिंत रखते हैं.... रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है.. दरअसल, मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध एस यू वी से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं हैं... एस यू वी के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं... इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं...पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है... महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है... 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने पहला मिलिट्री एक्शन लिया है.. शुक्रवार तड़के अमेरिकी एयरफोर्स ने सीरिया में हमले किए... यह बमबारी सीरिया के उन दो क्षेत्र या कहें अड्डों पर की गई, जो ईरान समर्थित आतंकी गुटों के कब्जे में हैं.. जहां से दो हफ्तों में दो बार इराक में अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट दागे गए थे... हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक में आतंकी गुटों को कितना नुकसान हुआ... हालांकी एयरस्ट्राइक के बाद ब्छछ से बातचीत में एक अमेरिकी अफसर ने कहा- हमले में कई आतंकी मारे गए हैं.. उन्हें काफी नुकसान हुआ है.. आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू हो गई है.. अगस्त 2019 के बाद 24 फरवरी 2021 को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस ने हॉट लाइन पर चर्चा की और सीजफायर उल्लंघन, सीमा पर शांति जैसे मुद्दों पर सहमति बनाई है.. इस बड़े कदम के पीछे दोनों देशों के तीन बड़े चेहरे हैं.. पहला- भारतीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजित डोभाल, दूसरा- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सैन्य सलाहकार मोईद यूसुफ और तीसरा- पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा है...इंडियन एक्स्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट दी है... इसमें बताया गया है कि एनएसए डोभाल ने एक न्यूट्रल देश में मोईद यूसुफ से दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर मुलाकात की। साथ ही साथ कमर जावेद बाजवा से भी कम्युनिकेशन खुला रखा.. पिछले साल जून में दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह पर थ्प्त् दर्ज हुई थी... अब इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई गुरुवार को हुई और पूर्व क्रिकेटर को इसमें राहत मिल गई है.. हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी की है.. जिसमें फिलहाल युवराज सिंह के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं... दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट के चलते घरेलू बाजार भी फिसल गया.. बीएसई सेंसेक्स 812 अंक नीचे 50,226.73 पर कारोबार कर रहा है... शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 1,088 अंक फिसलकर दिन के सबसे निचले स्तर 49,950.75 को भी छुआ..... इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.96ः नीचे कारोबार कर रहा है.... एक्सचेंज पर रेलटेल का शेयर 11.3ः प्रीमियम पर लिस्ट हुआ... शेयर का इश्यू प्राइस 94 रुपए था, जो 104.6 रुपए पर लिस्ट हुआ है...