बालाघाट एवं मंडला जिले से डिंडोरी जिले में भिजवाया गया ७५० मैट्रिक टन ७ हजार ५०० क्विंटल अमानक चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पहुंचाया गया है यह वहीं पोल्ट्री फ्रीड चांवल है जो मण्डला तथा बालाघाट के गोदामों में जांच के दौरान बरामद हुआ था और सरकार के निर्देश पर राईस मिलर्स को प्रदाय किया गया चावल अपग्रेड कर मानक स्तर का चावल प्रदाय करना था लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक तथा गुणवत्ता निरीक्षक एवं राईस मिलर्स की सांठगांठ के चलते उसे खपाने के लिये डिंडोरी जिले में भेज दिया गया। एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक महाराष्ट्र मे दे दी है। जिस वजह से सम्पूर्ण महाराष्ट्र मे सरकार के द्वारा लाकडाउन लगाकर बसो की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसी के चलते महाराष्ट्र के गोदिंया व नागपूर से मप्र के बालाघाट जिले में बसो की आवाजाही बंद होने के कारण जिले से पलायन हुए मजदूरो के सामने फिर से वही संकट आ गया है और वह बिना साधन के पैदल यात्रा करते हुए अपने घर वापस लौट रहे है बैहर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिठली (उकवा) का ग्राम दुगलई अति दुर्गम और नक्सल प्रभावित है। दुगलई गांव को ग्राम पंचातय मुख्यालय बिठली से जोडने के लिये वर्ष २००९-१० में आरईएस के द्वारा कच्ची सडक और पुल पुलियों का निर्माण कार्य करवाया गया। जिसकी लागत करीब ढाई करोड बताई गई है। किंतु बरसात के दिनो में दुगलई से आमानाला के बीच पडने वाली घाटी क्षतिग्रस्त होने से अक्सर नाली में बदल जाती है लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल चयन परीक्षा २०२१-२२ प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा सुबह ९.४५ से १२.१५ बजे तक संचालित हुई। परीक्षा के लिये जिले में १० परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल चयन परीक्षा में बालाघाट जिले में करीब १७५९ विद्यार्थियों में १५१२ परीक्षार्थी शामिल हुये व २४७ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए । जिले भर में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देषन में जनपद पंचायत परसवाड़ा के सभागार में कोविड वेक्सीन के टीकाकरण कार्य को लेकर अपर कलेक्टर षिवगोविंद मरकाम, एसडीएम गुरूप्रसाद तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जयदेव शर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित सचिव, रोजगार सहायक सहित विभागीय अमले को टीकाकरण से संबंधित दिषा निर्देष दिए गए। तिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट व महाराणा प्रताप मेमोरियल समिति अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा राष्ट्रीय साहित्य/पुरातत्व का १९ वां अनोखा महाभव्य अनुष्ठान २१ मार्च को इतिहास पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित किया गया। जिसमें जिले सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित साहित्यविद, पुरातत्वविद, समाजशास्त्री शामिल हुये। कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम चरण में साहित्य पुरातत्व संगोष्ठी, द्वितीय चरण में अखिल भारतीय कवि स मेलन व मुशायरा एवं तृतीय चरण गंगोत्री वार्षिक गद्य/पद्य पत्रिका के १९ वें अंक व यादें त्रैमासिक पत्रिका एवं अन्य पत्रिका का विमोचन किया गया