क्षेत्रीय
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में बेमौसम से प्रभावित गांव का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को सर्वे करने और पंचनामा की एक प्रति किसानों को भी देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की फसलों का उपार्जन अब 22 मार्च से होगा। उन्होंने बताया कि पहले इसका उपार्जन 15 मार्च से गेहूँ के साथ करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए 15 मार्च के स्थान पर 22 मार्च से खरीदी का निर्णय लिया गया है।