1 यह संयोग ही है कि जब एक वाहन दूसरे बाइक को ठोकर मारा तो उसका लाइव वीडियों रिकार्ड हो गया। जिसमें उसकी पूरी गलती नजर आ गई। दरअसल छिंदवाड़ा बैतूल हाइवे पर मोटर साईकिल से तीन लोगों को एक पिकप वाहन ने अचानक अपनी लेन छोडक़र स्टेयरिंग घुमा दी जिससे दूसरी ओर से आ रही बाइक को ठोकर लग गई। बताया जा रहा है कि बाइक में सवार एक युवक को अधिक चोट आई। यह सब माजरा पिकप के पीछे जा रही एक कार के अंदर चल रहे मोबाइल में रिकार्ड हो गया। 2 किसानों व किसान संघों की लगातार गुहार के बाद भी मक्के की खरीद अब भी समर्थन मूल्य से 5 सौ रूपए कम हो रही है। जिसके लिए सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कोई घोषणा अब तक नहीं की। गुरूवार को कुसमेली कृषि उपज मंडी में करीब 18हजार क्विंटल मक्के की आवक हुई जिसमें किसानों को मक्के का उच्चतम मूल्य 1360रुपए प्रति क्विंटल ही मिला। मक्के के ऐसे दामों के बाद भी पिछले तीन दिनों में करीब 60 हजार क्विंटल मंडी में अनाज की आवक हुई। काफी मात्रा में अभी भी शेड में व्यापारियों की बोरियां रखी हुई है। जिससे मंडी में अव्यवस्थाएं बढ़ गई। निकलने तक की रास्ता नहीं रहा है। प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बताया कि व्यापारियेां को शेड से अनाज हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। 3 पांढुरना क्षेत्र में नंदनवाड़ी चैकी अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरी में पुलिया के नीचे एक पिकअप वाहन आज तड़के असन्तुलित होकर पानी मे गिर गया। सुबह जब ग्रामीण पुलिया के नजदीक गए तब उन्हें पिक अप वाहन नजर आया एवं इसमें ले जा रहे हैं जानवर बंधे होने के कारण पानी में डूबने से मारे गए। बताया जा रहा है कि मवेशी कटाई के लिए जा रहे थे। नंदनवाड़ी चैकी प्रभारी एफ एस मरकाम के अनुसार आरोपी वाहन से निकल भागे जिनकी तलाश की जा रही है। 4 नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा आज शहर के इतवारी, अनाज बाजार सहित कई जगह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। राजस्व अधिकारी साजिद खान ने बताया कि दुकानों के बाहर सडक़ तक अपनी दुकानों के सामान लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई हुई और उनका चालान काटा गया। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में निगम कर्मचारियों द्वारा पुलिस के सहयोग से ऐसे 63 लोगों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया जिन्होने मास्क नहीं पहना था। इनसे करीब 6300 रुपए की राशि वसूली गई। 5 बुलडोजर मैन के नाम से विख्यात नगर निगम के सहायक यंत्री अशोक पांडेय विगत 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गए। आज उनके विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए उनका सम्मान किया। उन्होने 38 साल निकाय की सर्विस में गुजार दिए जिसमें करीब साढ़े दस साल छिंदवाड़ा में बीते। विदाई के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होने कहा कि निकाय को गाय की तरह समझते हुए सेवा करते रहना चाहिए 6 लगातार दूसरे दिन भी सात कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जिले में 2143 पाजिटिवों की संख्या हो चुकी है। जिसमें 2024 ठीक हो चुके हैं। चार और मरीजों की छुटटी के बाद सक्रिय मरीजों की ंसंख्या 80 है। जबकि अब भी 268 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। 7 एमएलबी स्कूल के सभाकक्ष में हुई शिक्षा विभाग की जनरल समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरगडे ने सभी शिक्षकों को स्कूलों में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। सभी शिक्षक सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढे पांच बजे तक स्कूल में मौजूद रहेंगे ताकि कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को उनके विषयों में कोई समस्या आने पर उसके निदान के लिए वे स्कूल में उपलब्ध हो सके। बैठक में मुख्य रूप से डीईओ सहित सहायक संचालक लक्ष्मण तुरनकर, जिला क्रीडा अधिकारी हरिओम झिरवार, सहायक परियोजना समन्वयक राजीव साठे और मोहखेड़, परासिया, सौंसर, पांढुर्ना के प्राचार्य शामिल हुए। 8 चैरईक्षेत्र में हुई अतिवृष्टि अब सूखे की समस्या लेकर सामने आ चुकी है। दरअसल अतिवृष्टि के कारण पेंच नदी में जितने स्टाप डेम बनाए गए थे। वह सभी बारिश के कारण नष्ट हो गए। जिससे पानी रूका नहीं, बह गया। अब स्थिति यह है कि जब किसानों को जरूरत है तब उसमें पानी नहीं रह गया। जबकि बहुत से किसानों की जमीन पेंच नदी के पानी से ही सिंचित होती रही है। क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर आज चैरई विधायक चैधरी सुजीत सिंह कलेक्टर सौरव कुमार सुमन से मुलाकात करके पेंच नदी में पानी छोडऩे की मांग की। 9 डब्ल्यूसीएल क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कन्हान क्षेत्र मोहम्मद साबिर द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व मद के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत एवं सहायतार्थ हेतु पांच लाख रुपये की राशि का चेक कलेक्टर , सौरभ सुमन को सौपा। कलेक्टर द्वारा इसके लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक,का आभार व्यक्त किया। 10 जुन्नारदेव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पनारा में विधायक सुनील उईके द्वारा महात्मा गांधी ग्राम सेवा पंजीयन केंद्र डिजिटल का शुभारंभ किया गया द्य इस सेवा केंद्र से ग्राम वासियों को जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र राशन कार्ड सहित विभिन्न प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे स इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष निरापुरे ग्राम पंचायत पनारा सरपंच भगवती धुर्वे केंद्र के संचालक आरिफ खान, सचिव भगवत मालवीय, सहायक सचिव कमलेश सोमकुवर वरिष्ठ कांग्रेसी राम चरण वर्मा प्रेम वर्मा विजय वर्मा ममता ध्रुवे उपस्थित थे। 11 जनपद पंचायत जुन्नारदेव में शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए फेस 2 के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो को कचरा मुक्त रखने सहित सभी तरह की गंदगी के निपटारे के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।ब्लॉक समन्वयक अधिकारी सुनीता सिंह ने सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए पंचायत के सचिव और उपयंत्री संयुक्त बैठक में कई निर्देश जारी किए। 12 छिंदवाड़ा विकास खंड के लीगल एड क्लिनिक ग्रामपंचायत बीजेपानी के ग्राम धौलपुर मे जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी के साथ 12दिसंबर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दी है। 13 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रूपये की राशि के हितलाभ वितरित किये गये । जिला स्तर पर नागपुर रोड स्थित एफडीडीआई सेंटर में 250 कृषकों की मौजूदगी में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा प्रतीक स्वरूप 10 कृषकों को 2-2 हजार रूपये के चेक दिए गए। इस दौरान पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, विवेक साहू, अंकुर शुक्ला व रोहित पोफली, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड, एसडीएम अतुल सिंह,आदि मौजूद रहे। 14 अब खबर कोर्ट से अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले आरोपी लक्ष्मण नंदवंशी की जमानत अपर सत्र न्यायाधीश जुन्नारदेव के द्वारा निरस्त कर दी गई है मामला नवेगांव थाना अंतर्गत विगत 19नवंबर को ग्राम ङ्क्षदरई चैक के पास आवरिया नदी से ट्रेक्टर टाली में अवैध रेत परिवहन से जुड़ा हुआ है। वहीं जबरन रूपए मांगने के मामले में मारपीट करने वाले आरोपी मुन की जमानत पांढ़ुर्ना न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा रद्द कर दी गई। उसके द्वारा विगत २५ नवंबर को टैक्सी चालक से दारू पीने के लिए पैसे की मांग की गई थी। वहीं एक बलात्कार के मामले में विशेष न्यायाधीश छिंदवाड़ा द्वारा आरोपी को दस वर्ष की सजा सुनाई गई। आरोपी द्वारा नाबालिक पीडिता को करीब ढाई साल पहले शादी का प्रलोभन देकर भोपाल ले जाया गया था। मामला थाना उमरेठ अंतर्गत दर्ज किया गया था।