देश इस वक्त कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. इस बीच सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के वैज्ञानिक सलाहकार ग्रुप के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. शाहिद जमील ने हाल ही में एक लेख में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने मोदी सरकार को वैज्ञानिकों की बात सुनने की सलाह भी दी थी. हाल ही में शाहिद जमील ने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख लिखा था. लेख में उन्होंने कहा,था कि ‘’मोदी सरकार को देश के वैज्ञानिकों की बात सुननी चाहिए और पॉलिसी बनाने में जिद्दी रवैया छोड़ना चाहिए. मुझे चिंता है कि नीति को चलाने के लिए विज्ञान पर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन मुझे पता है कि मेरा अधिकारक्षेत्र कहां तक है.’’