1 बालाघाट। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित प्रशासन ने कोराना गाईडलाईन का पालन नही करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को नगर में बिना मास्क घूमते नजर लोगों को पुलिस और प्रशासन के अध्किारियों की टीम के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई वही २ घंटों की अस्थाई जेल में भी भेजा गया। सोमवार मास्क लगाकर नही आने लोगों के लिए परेशानी भरा रहा। आंबेडकर चौक, कालीपुतली चौक सहित अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस और प्रशासन के टीम के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार रामबाबु देवांगन, सीएसपी कर्निक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बिना मास्क घुमने वालों पर १०० रूपये जूर्माना लगाकर खेल विभाग के कराते हाल में २ घंटे के लिये बनाई गई अस्थाई जेल में रखा गया। और बाद में बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया। 2 कोरोना महामारी में पिछले ६ माह से कोचिंग संस्थानों के बंद होने की वजह से कोचिंग संचालक आर्थिक रूप से परेशान है। ऐसे में बढ़ते आर्थिक बोझ को कम करने और कोचिंग संस्थान खोलने के लिये अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कोविड १९ के चलते मार्च माह से लॉकडाउन होने से करीब ९ माह से कोचिंग संस्थान बंद है। जिससे कोचिंग संस्थान के संचालकों को आर्थिक तंगहाली का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश संस्थान किराये के भवनों में चल रहे है और संस्थान बंद होने के बाद भी बिजली बिल आ रहा है। जिससे कमरा किराया व बिल चुकाने मानसिक रूप से भी परेशान होना पड़ रहा है। 3 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में दीपावली के ८ दिन बाद कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर २३ नव बर को आंवला नवमी की पूजा विधि-विधान से हर्षाेल्लास के साथ की गई। सुहागन महिलाओं द्वारा संतान व पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना को लेकर वृत कर आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की गई। वृतधारी महिलाओं ने पूजा की थाल सजाकर आंवला वृक्ष के नीचे पहुंचे पुष्प, दूध, रोली, अक्षत व पूजन सामग्री चढ़ाकर ऑवला के पेड़ की कम से कम सात बार व अधिकाधिक १०८ बार परिक्रमा कर दीप जलाया गया। ऑवला पेड़ को भोग लगाकर उसके नीचे बैठ भोजन ग्रहण किया गया। 4 समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए बनाये गये केन्द्रों पर शासन के निर्देशों के अनुसार मनरेगा से केप (प्लेटफार्म) का निर्माण किया जा रहा है। जिससे धान खरीदी केन्द्रों पर खरीदे गये धान के भंडारण के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध हो सकेगा और वर्षा होने पर धान की भीगने से बचाया जा सकेगा। कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मनरेगा के उपयंत्रियों की बैठक लेकर केप निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी भी उपस्थित थी। 5 बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत सोमवार को आबकारी विभाग ने भरवेली, पायली, मानेगांव, पेंदीटोला, रमरमा में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 28 हजार 900 रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है । 6 मुख्यालय से लगभग ०६ किलोमीटर दुर स्थित ग्राम मिरेगांव में ऽकलार समाज के स्वजातीय बंधुओ द्वारा 21 नवम्बर ऽको दोपहर १२ बजे श्री द्वारकाप्रसाद चन्द्रवार सेवानिवृत्त सब-इंजीनियर ऽके निज निवास पर भगवान सहस्त्रबाहु ऽकी जयंती पुरे हर्षाेल्लास ऽके साथ मनाई गई । ऽकार्यऽक्रम में सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु ऽकी छायाचित्र ऽके समक्ष दीप प्रज्जवलित ऽकर माल्यर्पण किऽया गया तत्पश्चात् उपस्थित स्वजातीय बंधूओं द्वारा बारी बारी से पुजन अर्चन किया गया । तत्संबंध में जानऽकारी देते हुए ऽडहरवाल कलार समाज ऽके ब्लाक अध्यक्षऽप्रषांत चन्द्रवार ने बताया किऽ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में ग्राम में स्वजातीय बंधुओ द्वारा एकत्रित होकर भगवान सहस्त्रबाहु ऽकी जयंती बड़े धुमधाम से मनाई गई 7 बालाघाट। जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 4 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 22 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2500 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2383 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 91 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 8 बालाघाट। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में कुष्ठ रोग के बारे में कर्मचारियों को जानकारी देने २३ नवम्बर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा व बालाघाट के कार्यकर्ता शामिल हुये थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्र उपस्थित रहे।इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देने वर्करों को प्रशिक्षण दिया गया। कुष्ठ के लक्षण हाथ पैर व पेट में दाग धब्बे आते है इसके अलावा किसी को बहुत ज्यादा हाथ में झुनझुनी होती है। कुष्ठ दो तरह के होते है इनके ईलाज की समयावधि भी अलग-अलग है।