क्षेत्रीय
03-May-2022

बालाघाट. हिन्दु समाज द्वारा बैसाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अखातीज अक्षय तृतीया पर्व कलशा पूजन पर परानुसार रीति-रिवाज से आस्थापूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने देवस्थान में नए घड़े (कलशा) रखकर पूजन सामग्री भेंट कर परिवार सहित पूजा अर्चना की। नए घड़े में आम का फल, हल्दी कुमकुम, चंदन व अक्षत रोली लगाकर पकवान का भोग लगाकर पूजा किया गया। इस पर्व में सेवईयां व आम रस सहित अन्य पकवान बनाकर पलाश के पत्ते की पतराली बनाकर उसमें भोजन किया जाता है। इस दिन दान करना भी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य करने से अच्छा फल मिलता है। मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की विशेष नमाज पुलिस लाइन स्थित ईदगाह मैदान में सुबह ८.३० बजे अता की गई। सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अता करने पुलिस लाइन में भीड़ जमा होने लगी। मुस्लिम भाईयों ने नमाज अता कर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती धार्मिक माहौल में मनाई गई। सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा नगर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन किया गया। जिसके बाद त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास ही भगवान परशुराम द्वार और चौक का भूमिपूजन किया गया। भगवान परशुराम जयंती में प्रमुख रूप से उपस्थित पं. राजेश पाठक ने कहा कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छटवेें अवतार थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना ६ वां अवतार लिया था। इसी वजह से इस दिन अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। वही कटंगी में भी ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। दोनों कार्यक्रमों में शामिल होकर अध्यक्ष पाठक ने आगामी ८ मई को बालाघाट में आयोजित भगवान परशुराम जयंती की भव्य शोभायात्रा में स्वजातीय बंधुओं को शामिल होने का न्यौता दिया। बालाघाट. अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूज्य ब्रा हण समाज द्वारा शहर के गोंदिया रोड स्थित नया राम मंदिर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान परशुराम व नये घड़ा की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्रा हण समाज के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी सं या में महिला पुरूष व युवा वर्ग शामिल रहा। परशुराम जंयती पर सुबह नगर में प्रभात फेरी भी निकाली गई जो नया राम मंदिर से शुरू होकर सर्किट हाउस रोड़ होते हुए आंबेडकर चौक, काली पुतली चौक सहित नगर भ्रमण कर मंदिर में समाप्त हुई। 5 मुख्यमंत्री श्री चौहान के किरनापुर आगमन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 6 मई को किरनापुर आगमन हो रहा है। स्वर्गीय दिलीप भटेरे महाविद्यालय किरनापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया जाएगा और बालाघाट जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज 3 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक का आयोजन कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं । उनके अनुसार सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेंं। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। स्टाल लगाने के लिए स्थान एवं हितग्राहियों का चयन कर ले। लोकार्पण एवं शिलान्यास के पत्थर समय पर तैयार कर ले।


खबरें और भी हैं