1.शहर में पहले भी बस स्टॉप बने और बिना उपयोग के टूट गए। न बस चली न स्टॉप किसी काम के रहे। अब एक बार फिर नगर निगम पीपीपी मोड़ पर बस स्टॉप बनवा रहा है। शहर में 21 बस स्टॉप बनाये जा रहे है । जिनका ठेका 2019 में ही दे दिया गया था। बस स्टॉप को बनाने वाले ठेकेदार को उसके ऊपर विज्ञापन लगाने के अधिकार दिए गए है। 2 कुसमेली कृषि उपज मंडी में आज व्यापारियो के द्वारा मंडी में नीलामी के पहले 2 घण्टे का सांकेतिक हड़ताल किया गया। हड़ताल मंडी शुल्क पूर्ववत किये जाने के विरोध में की गई ।छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि ई - अनुज्ञा अनुज्ञा पोर्टल पर मंडी शुल्क पूर्ववत डेढ़: एवं निराश्रित शुल्क बीस: लगना शुरू हो गया है अब मंडी शुल्क से सम्बंधित हड़ताल पर निर्णय महासंघ से मिलने वाले निर्देशों के आधार पर लिया जाएगा । आज प्रदेश की सभी मंडियों के व्यापारी संगठन ने मुख्यमंत्री को मंडी शुल्क कम करने के लिए ज्ञापन दिया है .। 3 पिछले दिनों वर्मन की जमीन से हटाए गए अतिक्रमन के कारण बेघर हुए करीब दर्जन भर परिवार अभी भी ठौर की तलाश में है। उनका आरोप है कि उन्हें बिना सूचना बिना नोटिस दिए ही हटा दिया गया। खुली छत में गुजारा मुश्किल है लेकिन फिर रह रहे है। उंन्होने मांग की है कि उनकी व्यवस्था की जाए। 4 पुलवामा शहीदों के दूसरी बरसी पर रेलवे स्टेशन परिसर में मौन श्रद्धांजलि एवं कैंडल यात्रा रखी गई जिस पर हम फाऊंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र ठाकुर हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के संयोजक हिमाचल ठाकुर जीआरपी के जवान, आरपीएफ जवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार,कुंडीपुरा थाना के जवान, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास जी यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी रिटायरमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष डी आर सिंगोतिया जी, सचिव एस एस राजपूत, एससी एसटी एसोसिएशन सचिव भूषण सहारे,आलोक कुमरे,अश्वनी कुमार, संतोष यादव,संतोष करोसिया,राजू निरापुरे, सुकांत बनवारी,एवं काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं नगर के जनता ने श्रद्धांजलि अर्पित किया 5 गरीब व जरूरतमंद परिवारो के छात्रो का बेहतर शिक्षा पाने का सपना आर्थिक अभाव मे अधूरा ही रह जाता है ऐसे छात्रो के भविष्य की जिम्मेदारी जरूरतमंदो द्वारा कमलनाथ व नकुलनाथ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने पर उन्होने छात्रो की आव’यकतानुसार संबंधित संस्थानो के नाम लंबित राशि के चैक प्रदान किये। राजीवभवन मे एकत्र हुये छात्र छात्राओ को जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने यह चैक प्रदान किये। 6 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे के धरने के 15वे दिन प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड के सामने प्रदर्शन किया गया तथा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई ।।धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी विशेष ठाकुर, जितेंद्र कड़वे, गोपाल साहू, राकेश डेहरिया, दिनेश गुन्हेरे, दिनेश पवार, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे। 7 सौसर नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में रविवार को बुद्धिस्ट युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति के माध्यम से बौद्ध समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया गया है, बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 239 युवक-युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना जीवनसाथी चुनने के लिए परिचय दिया है, इस दौरान फिजूलखर्ची को रोकते हुए एक जोड़े का आदर्श बौध्द पद्धति से विवाह संपन्न में भी किया गया है, आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में जगदीश दुफारे, श्रीमती सीमा गेडाम,डॉ गेडाम,आकाशवाणी कलाकार अशोक जंभुलकर,समिति अध्यक्ष राजू पगारे थे। 8 पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में ब्लाक युवा कांग्रेस ने ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से राष्ट्रपिता महात्मा गांघी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर, दीप प्रज्वलित कर मौनधारण के साथ उन्हें नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने कहा कि पुलवामा आत्मघाती हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे द्य जिनके परिवारों को आज तक न्याय नहीं मिला एवं सरकार ने आज तक भीषण आतंकवादी घटना की जांच भी पूरी नहीं की द्यइस अवसर पर रमेश साहू, सुधीर लदरे, अरुण साहू, अरुणेश जयसवाल, घनश्याम बरखाने, अंकित राय, यशदीप साहू, इनायत खान, उस्मान सिद्दीकी, स्वामीनाथ साहनी, अजय साहू, सचिन यदुवंशी, शुभम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं युवा उपस्थित थे। 9 जुन्नारदेव अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण खरे की उपस्थिति में ग्राम उमरिया फदाली में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें अनेको युवा साथी उपस्थित थे। 10 नागराज शिव मंदिर लालबाग सागरपेशा में शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा के अंतर्गत गणेश मंडल पूजन किया गया , इसके उपरांत मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई जो लालबाग क्षेत्र के पांच मंदिरों से होती हुई वापस मंदिर पहुँची,जहाँ शिवलिंग का जलाधिवास एवम मण्डलों का पूजन किया गया,इस दौरान क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजन में सेवक यादव यजमान के रूप में शामिल हुए। सभी पूजन कार्यक्रम पण्डित पप्पू महाराज,ऋषि त्रिपाठी एवम प्रभात त्रिपाठी द्वारा सम्पन कराए गए। इस दौरान समिति के सेवक यादव,आशीष सोनी,बंटी ठाकुर,उमा जी सिसोदिया,गोलू विश्वकर्मा,श्रीओम बैस,बापू साबले, जयराम सिसोदिया,अज्जू ठाकरे, आदि उपस्थित रहे। 11 आज नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर में रह रहे हितग्राहियों को उनका लाभ दिलाने के लिए आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चैरसिया ने बताया कि पुराने एवम नए प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते में राशि अब तक नहीं डाली गई है। लोगो को वृद्धा पेंशन विगत 3 माह से प्राप्त नहीं मिली , संबल योजना का लाभ नही मिला। ज्ञापन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तिवारी ,विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चैरसिया कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नीलेश साहू ,मनोज श्रीवास्तव ,ओपी नामदेव ,मोनू चैरसिया ,वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद राजकुमार बरकड़े शारदा यादव , संतोषी डेहरिया,मनंन मंसूरी सहित वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के हितग्राही उपस्थित हुए । 12 . श्रीराम मंदिर के लिए राशि एकत्रित करने वाले दिल्ली के एक रामसेवक की हत्या के विरोध में हत्यारो की फांसी की माँग करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 13 . शहर में इन दिनों भगवान की कथाओं का दौर चल रहा है , इसी क्रम में कुशवाहा परिवार द्वारा पातालेश्वर मंदिर के पास में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथावाचक ने बताया कि किसी भी कार्य को नियम से नही करने पर उसके शुभ फल की प्राप्ति नही होती है। 14 आगामी 23 फरवरी को सन्त गाडके महाराज की जयंती मनाने को लेकर और जबलपुर में 21 फरवरी को होने वाले अधिवेशन के लिए अखिल भारतीय रजक महासंघ की एक जिला इकाई की एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के आयोजन एवम जबलपुर जाने के लिए कई रूप रेखा बनाई गई। 15 खून की कमी दूर करने के लिए लालबाग क्षेत्र में आज रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। 16 निगम आयुक्त हिमांशु सिंह आज निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था देखी, जिसमें उन्हें जहा जो कमियां नजर आई उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।