भोपाल एक्सप्रेस 1.बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी वर्चुअली जुड़े । उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , स्वास्थ्य मंत्री डाॅ प्रभु राम चौधरी सहित हेल्थ ऑफिसर मौजूद रहे । आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई सहित अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर सरकारों को सतर्क रहने और एक बार फिर आवश्यक कदम उठाने की दिशा निर्देश दिए । 2.कांग्रेस में संगठन चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में निशाना साधा है । शिवराज सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो चुकी है । और उसकी विचारधारा तो पहले से ही शुन्य है । इसके अलावा उन्होंने चुनावों के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी से किनारा करने पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा किया । क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास ना ही नेतृत्व बचा है और ना कोई विचारधारा है । 3.मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल बेहाल हैं । भीषण गर्मी होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था ठप्प है । और इतना ही नहीं जब कोई बड़ा अधिकारी पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचता है तो उसे किस तरह गुमराह किया जाता है इसकी बानगी ईंटखेड़ी ग्राम पंचायत में देखने को मिली। जहां दिल्ली से आए जल जीवन मिशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री अरूण भारूका निरीक्षण करने पहुंचे थे । लेकिन अधिकारियों ने उन्हें हकीकत से रूबरू कराने के बजाय गुमराह करने का काम किया तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अधिकारियों द्वारा ज्वाइंट सेक्रेट्री को सिर्फ उन्हीं गलियों में घुमाया जा रहा है जहां पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन जॉइंट सेक्रेटरी साहब के पास वाली गली में ही लोग पानी के लिए तरस रहे हैं । आइए आपको सुनाते हैं भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते लोगों का दर्द । 4.मंगलवार शाम को श्री सनातन महापंचायत के तत्वाधान में अखंड हिंदू राष्ट्र महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मिसरोद के शीतल हाइट्स में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्री सनातन महापंचायत के संरक्षक और रचनाकार राघवेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के रहने वाले उपदेश राणा विशेष तौर पर शामिल हुए इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । जिन्होंने मंच के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन धर्म पर प्रहार किया जा रहा है । फिर चाहे वह राजस्थान के करौली में हुई हिंसक घटना हो , एमपी के खरगोन में शोभा यात्रा पर भी पथराव या फिर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती चल समारोह पर पथराव की घटना हो । इन सभी घटनाओं से सनातनीयों को सबक और सीख लेनी होगी । कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य सनातन धर्म के लोगों को जागरूक करना था । 5.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयानो से मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी है । उनसे उनके बयान को लेकर मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने आविलंब मागे मांगने की बात कही है ।संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने बयान देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा से ही अल्पसंख्यक बहुसंख्यक के बीच मे दरार पैदा कर अपनी राजनीति को चमकाने का काम किया है । उन्होंने एक बार फिर मुस्लिम समाज के कंधे पर रखकर बंदुक चलाईं है । कोई गरीब केसे पेसे लेकर किसी पर पत्थर फेक सकता है यह पूरे समाज को बदनाम करने की साजिश है