क्षेत्रीय
03-May-2021

1 जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है जहां प्रशासनिक आंकड़ों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 41 आए और मौतों की संख्या सिर्फ एक दर्ज की गई वही कोरोना गाईडलाईन और प्रोटोकॉल के अनुसार 30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। पिछले एक माह में जहां करीब 1000 से अधिक लोगों का प्रोटोकॉल के अंतर्गत अंतिम संस्कार किया गया वहीं प्रशासन के गुणा भाग के माध्यम से अभी तक सिर्फ 103 मौतें जिले में हुई है बता दें कि बिगड़ते हालात के चलते खुद प्रशासन 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लगाए हुए है। और करीब करीब एक माह से जिला का व्यापार बन्द ही है। 2 निजी अस्पताल एवं जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण आज एक फिर ऐसी जान गई जो जिले के अस्पतालों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है समय पर एडमिट होने के बाद भी और सोलाने अस्पताल में 5-5 रेमदेसीविर इंजेक्शन लगने के बाद भी पूर्व पार्षद गोविंद युइके की स्थिति जब बेहतर नहीं हुई तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां आईसीयू में भर्ती किया जाना था । लेकिन उन्हें एक साधारण कमरे में रखा गया। किसान मोर्चा में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चक्र पाल सिंह पटेल ने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया के कहने के बाद भी जिला अस्पताल में गोविंद वीके की खबर नहीं ली और आज सुबह गोविंद उईके की जान चली गई। बता दे कि इस पर भी निजी क्लिनिक सोलाने क्लिनिक ने भी गोंविद पर 1लाख 80 हजार का बिल बना दिया। 3 छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनिट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए । जैसे ही लोगों ने घर की वस्तुओ को हिलते देखा, अपने घरों से बाहर निकल गए । हालांकि 5 सेकंड के इस भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ । ग्रामीण अंचलों में भी भूकंप का कंपन्न लोगों ने महसूस किया । बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम कोपा खेड़ा भूकंप का सेंटर है और यहां भूकंप आता ही रहता हैं। 4 छिन्दवाड़ा से बंगाल चुनाव संपन्न कराने गए लगभग 200 एसएएफ के जवान लौट कर आने पर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है , आज की गई टेस्टिंग पर लगभग 30 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही लगभग 55 से 60 जवानों के संक्रमित होने की खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को होम आइसोलेटेड किया गया है जिनका प्राथमिक उपचार जारी है। डॉ करूष ठाकुर ने बताया कि होम आईसोलेशन करवाकर आवश्यक दवाएं दे दी गई है। 5 छिंदवाड़ा पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए पिछले दो माह में 10 लाख से ज्यादा के चालान काटे। और 600 से ज्यादा गाड़ियां जप्त की है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के अनुसार यह कार्य चालानी कार्रवाई पूरे कर्फ्यू में निरंतर जारी रहेगी। आज सड़क पर खुद मौजूद एसपी विवेक अग्रवाल ने आने जाने वाले राहगीरों को हिदायत दी और जनता से विनम्र अपील की है, कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले हमेशा मास्क पहने ,नियमित दूरी बनाए रखें और हाथों को सैनेटाइज करते रहे, साथ ही उन्होंने बेवजह घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर वाहन जब्ती व धारा 188 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही। 6 सिविल हॉस्पिटल सौसर पहुंच कर आज विधायक विजय रेवनाथ चैरे द्वारा कोविड 19 का दूसरा टीका और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समन्वयक भागवत महाजन द्वारा कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया। सौसर क्षेत्र की जनता से विधायक द्वारा अपील की गई कि वह भी अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाए और सौसर तथा मध्य प्रदेश को स्वस्थ बनाएं और भ्रांतियों से बचे, 7 गेहूं बेचने पहुंच रहे किसानों और हम्मालों के बीच न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही सभी लोग मास्क लगा रहे हैं। इसके अलावा समितियों पर सैनिटाइजर का इंतजाम भी नहीं किया गया है इसके चलते संक्रमण का खतरा बना हुआ है. सबसे ज्यादा बुरी स्थित मोहखेड अंतर्गत माहोरे वेयर हाउस बोहता में हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए स्टेट वेयर हाउस में सेवा सहकारी समिति लिंगा को उपार्जन खरीदी केंद्र बनाए गया हैं.इस समिति में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। अलग-अलग गांव से आने वाले किसानों के बीच जान पहचान होने के कारण वह एक जगह बैठकर खरीदी के लिए नंबर आने का इंतजार करते हैं। 8 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की एवं बंगाल और दमोह चुनाव की जीत मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह मोदी जी का फेल्योर है। जनता अब बदलाव चाहती है। 9 लगातार 29 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति लालबाग चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले की भोजन व्यवस्था करती आ रही है। समिति के आशीष सोनी ने बताया कि आज भोजन के लिए सहयोग श्वेता मनीष घेई परिवार द्वारा मिला। जबकि कमल मदान, मनजीत सिंग बेदी,पूरन राजलानी एवं कीर्ति प्रजापति अतुल चैरसिया का लगातार सहयोग प्रदान कर रहे है। 10 आपदा के इस दौर में मानवता की मिसाल बने गुप्ता दम्पति ने अपने रिश्तेदार के लिए मंगाए गए ईनजैक्शन को एक जरूरत मंद को दे दिया। छिंदवाड़ा निवासी नेहा गुप्ता ने बताया कि अपने भाई के लिए नागपुर से रेमडिसिवर के इंजेक्शन मंगवाये थे, पर वे ठीक हो गए। जब उन्हें पति सचिन गुप्ता के मोबाइल पर किन्हीं दो युवकों के लिए इस इंजेक्शन की तुरंत आवश्यकता की मार्मिक अपील पढ़ा तो वे भाई के लिए मंगाए गए इंजेक्शन को इन दो गंभीर रूप से बीमार युवकों के लिए निशुल्क देकर मानवता की मिसाल पेश की । 11 दुर्घटना में इलाज नामक समूह द्वारा रोगी कल्याण समिति को नगद ₹12000 की राशि एसडीएम जुन्नारदेव एमआर धुर्वे को जरूरतमंदों के लिए दी गई द्य राशि कोविड-19 की सहायता के लिए राशि दी गई द्यजिसमें विनय राजपूत रवि चतुर्वेदी विनीत पटवा रानू पवार अंकित बाजपाई जाकिर खान उपस्थित थे। 12 जुन्नारदेव नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत ने आज ग्राहक बन कर स्टिंग ऑपरेशन करते हुए खुली हुई किराना की दुकान में कोरोनॉ गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। वे तेल शक्कर लेने के बहाने से मौके पर पहुची और दुकानदार की लापरवाही देखी। बाद में ऐसे हालात देखते हुए राजस्व अमले और नगर निरीक्षक मुकेश द्विवेदी अपने पुलिस अमले के साथ बाजार में स्थिति के नियंत्रण हेतु निकल पड़े। यहां पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शहर के 6 प्रतिष्ठानों पर कोरोना कर्फ्यू के निर्धारित प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर तालाबंदी की कार्रवाई कर दी गई। साहू किराना, पंचशील किराना स्टोर्स, पटवा जनरल स्टोर, संगम बूट हाउस, भवानी इलेक्ट्रॉनिक्स और जैन किराना में यह कार्रवाई की गई। 13 सोमवार को परासिया में एसडीएम , तहसीलदार, सीएमओ नगर पालिका के साथ परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत द्वारा शहर मे लगातार भ्रमण कर अनावश्यक घूमने वालों 40 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही सभी राहगीरों को मास्क लगाने कि समझाईस दी गई स वही आपदा मे भी अवसर तलाशने वालों दूकान दारो में से सेठिया वस्त्रालय स्टेशन रोड, ए वन चिकन शॉप छिंदवाड़ा रोड खीरासाड़ोह, गोपाल वर्मा किराना दुकान भगत सिँह चैक परासिया को दुकान खोलकर सामान बेचते पाए जाने पर कॉरवाई करते हुए सील किया गया स 14 बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बावजूद अभी भी शहरवासियों में जागरूकता की कमी देखी गई जहां छापाखाना के पंच राहे मैं कई सब्जियों की दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आई जिनके द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और ना ही मास्क का को ठीक तरीके से लगाया गया । वही मानसरोवर एवं बस स्टैंड के पास देर शाम तफरी करते हुए युवाओं को भी देखा गया जिसे जिन्हें पुलिस के द्वारा रोक कर उनसे शाम को बाजार में दिखने का कारण भी पूछा गया 15 थानों, चैकिंग प्वाईंट में तैनात पुलिसकर्मियों के लिये पुलिसकर्मियों ने ही स्टीमर दिये। 1999 बैच के कुछ आरक्षकों ने 200 स्टीम मशीन पुलिस अधीक्षक को सौंपे। । 1999 बैच के प्रधान आरक्षक रंजीत राजपूत ने बताया कि पुलिस कर्मी 10-12 घंटे तक लगातार ड्यूटी देते हैं। इस दौरान वे कई संक्रमितों के संपर्क में भी आते हैं। उनके लिए भाप लेना अति आवश्यक है। 16 श्री राम नाम सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया जा रहा है, समिति के राज साहू ने बताया कि पिछले वर्ष जन्माष्टमी से श्री हरि नारायण भोजन सेवा योजना समिति की ओर से आरंभ हुई थी उसी क्रम में लॉकडाउन को देखते हुए अति जरूरतमंद वृद्ध असहाय आदि लोगों को समिति के द्वारा एक टाइम का भोजन रोजाना प्रदान किया जाता है। जिसमे मुख्य रूप से राज साहू, विकास वात्सल्य, रोहन राम, उदय डोंगरे, आदि लोग अपनी सेवा प्रदान करते हैं।


खबरें और भी हैं