क्षेत्रीय
02-Jan-2021

1 नगर निगम, जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा आज छिन्दवाड़ा शहर में एक और अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गई। जिले में चल रही माफिया दलन अंतर्गत चल रही चैथी कार्यवाही अंतर्गत गुलाबरा की गली नंबर 16 में स्थित नितिन सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है । जानकारी के अनुसार नितिन सिंह के विरूध्द विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक प्रकरण और 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के प्रकरण दर्ज हैं। उसके द्वारा गुलाबरा की गली नंबर 16 में स्थित निर्माण अवैध रूप से बिना किसी परमीशन के किया गया था। कॉरवाई में एडिशनल एसपी संजीव उईके, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल कटरे, एसडीएम अतुल सिंह, ओपी सनोडिया व मनोज कुमार प्रजापति, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह व तहसीलदा महेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई। 2 सोनपुर पीएम आवास की आधा दर्जन से अधिक समस्याओं को लेकर नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षद दल एवं महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा। असगर वासू ने बताया कि पीएम आवास में ईडब्लयूएस की दीवालें सीपेज मार रही हैं, लेकिन पानी 6 दिनों में एक दिन मिलता है। सोनपुर पहुंच मार्ग में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं लेकिन आकाशीय बिजली भवन में गिरती है। किस्तों में रियायत नहीं, सेप्टिंक टैँक के नाम से दो सौ रुपए की वसूली की गई। कर्मकार मंडल के कार्ड पर हितग्राहियों को राहत नहीं दी जा रही है। ज्ञापन देने के दौरान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चैधरी, धीरज शुक्ला आदि शामिल रहे। 3 खनिज विभाग के द्वारा तहसील अमरवाड़ा एवं हर्रई अंतर्गत क्षेत्रों का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें खनिजों के अवैध परिवहन से संबंधित जांच खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव, महेश नगपुरे तथा खनिज अमला के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। जांच के दौरान अमरवाड़ा बायपास रोड पर 1 डम्पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते मिला जिसे जब्त कर थाना अमरवाड़ा की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। वही तहसील अमरवाड़ा के ग्राम करबडोल, जमुनियाभूरा, मोहालीभारत क्षेत्रों में स्थित 4 गिट्टी क्रेशरो की जांच में पट्टा शर्ताे का उल्लंघन करने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। 4 छिन्दवाड़ा के लोग अब एक्टिंग भी करेंगे और छिन्दवाड़ा के ही 30 प्रतिशत स्थानों को फ़िल्म के लिए शूटिंग भी की जाएगी। कथार्सिस फ़िल्म्स के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में नाट्यगंगा छिंदवाड़ा के सहयोग से 11 साल के बच्चे एवम 23 साल के युवा को लेकर एक फीचर फिल्म बनाई जा रही है जिसका निर्देशन देवयानी अनन्त करेंगी। 5 जिले में आज भी आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि चार की उपचार के बाद छुट्टी भी हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी भी 66 सक्रिय पाजिटिव हैं जो आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। शनिवार को 6 पाजिटिव मिलने के बाद जिले में अब तक कुल 2304 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2196 ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल नए संक्रमितों के कांटेक्ट में आए करीब 280 सैंपलों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। 6 पंचमुखी हनुमान मंदिर शनि मंदिर तहसील परिसर कलेक्ट्रेट में पंचमुखी हनुमान मंदिर उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के द्वारा जन कल्याण के लिए संगीतमय सुंदरकांड का पाठ सन 2021 के प्रथम शनिवार किया गया। 7 शासन की योजनाओं को लेकर तय लक्ष्य में आ रही कमी, पथ विक्रेताओं के लिए ब्याज मुक्त 10 हज़ार के लोन के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर सोरव कुमार सुमन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त बैंकरों की बैठक लेकर निर्धरित टारगेट को पूरा करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 8 जुन्नारदेव में प्रतियोगिता समिता के तत्वाधान  में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का शुभारम्भ नपा अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू एवं अशोक विश्वकर्मा के द्रारा किया गया। पहला मैच रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव ने एवं दूसरा मैच  ग्रीन सिटी क्लब जनार्दन ने जीत रविवार को प्रतियोगिता के दो मैच खेले जाएंगेद्य पहला मैच ठीक 2 बजे से युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा एवं ज्योति क्लब डूंगरिया तथा दूसरा मैच 3रू30 बजे से स्वामी विवेकानंद फुटबॉल क्लब परासिया विरुद्ध यूनिक स्पोट्र्स क्लब भमोडी के मध्य खेला जाएगा। 9 1 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जनाब जमाल सिद्दीकी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन अरशद अली प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र ने हाजी एजाज़ देशमुख, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र के मार्गदर्शन में सौसर के होटल रॉयल पैलेस में किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में आमजन ने रक्दान किया. जिसमे ब्लड बैंक गवर्मेन्ट हॉस्पिटल छिंदवाड़ा और सिविल हॉस्पिटल सौंसर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 10 नए साल की पहली रात हिंदी प्रचारिणी समिति द्वारा विद्या निकेतन स्कूल में नव वर्ष मिलन समारोह रखा गया था। जिसमें हिंदी प्रचारिणी के सदस्यों एवम छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं समस्त हिंदी प्रचारिणी के समिति के सदस्य एवं उनके परिवार जन उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं