क्षेत्रीय
09-Apr-2022

थाना लामता अंतर्गत परसवाड़ा-लामता मुख्यमार्ग पर रंगोपाठ बाबा मंदिर के नीचे जंगल में एक जला हुआ शव लामता पुलिस ने बरामद किया है । जानकारी अनुसार परसवाड़ा.लामता के मध्य रंगोपाठ बाबा मंदिर के समीप ही मुख्य मार्ग से तकरीबन 1 किमी नीचे जंगलों की ओर नाले के समीप महुआ पेड़ के नीचे लामता पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक जला हुआ शव बरामद किया है ! बताया जा रहा है कि रंगोपाठ मंदिर के नीचे जंगल में मिले शव की सूचना महुआ चुनने वाले ग्रामीणों द्वारा वन अमले को दी गई थी जिसके पश्चात पुलिस को सूचना मिली। सूचना से परसवाड़ा लामता और चांगोटोला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ! मध्यप्रदेश शासन के द्वारा बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारियों को १ रूपये किलों का चांवल, गेंहू एवं नमक उचिज मूल्य की दुकानों से प्रदान किया जा रहा है और गरीब कार्डधारी हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर खाद्यान्न भी प्राप्त कर रहे है किन्तु सेवा सहकारी समितियों की उचित मूल्य की दुकान में पत्थर मिला हुआ नमक वितरण करने का मामले प्रकाश में आ रहे है, यानि शासन प्रशासन के द्वारा गरीब हितग्राहियों को पत्थर मिला हुआ नमक के साथ धीमा जहर परोसा जा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिलेभर में नवरात्र पर्व पूरे भक्तिमय माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर कोई भक्त माता रानी की भक्ति में तल्लीन नजर आ रहा है। वहीं माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जो नित्य सुबह शाम पूजा अर्चना व भजन कीर्तन कर रहे हैं। नवरात्र पर्व की कड़ी में शनिवार को दुर्गा अष्टमी मनाई गई। इस दौरान शहर के सभी माता मंदिरों में भक्तों ने सुबह से पहुंचकर मातारानी को अठवांई व हलवा पुरी का भोग लगाया। वहीं कन्या व भंडारे का आयोजन भी किया गया। किरनापुर क्षेत्र के सारद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने स्वीकृत होने पर एक महिला द्वारा दूसरे की भूमि पर ही पीएम आवास का मकान बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत शनिवार को पीडि़त महिला निर्मला बाई पति स्वर्गीय मोतीराम नगारची ने आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष दिनेश धुर्वे के साथ अजाक्स थाना में जाकर दी गई। इस संबंध में महिला निर्मलाबाई ने बताया कि रामकली पति स्वर्गीय भिकारी मरार द्वारा मेरे मालिकाना हक की भूमि में पक्का मकान आवास योजना के तहत स्वीकृत होने पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए। तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के समीप ग्राम कुंरेडा में दुर्गा माता की प्रचलित दुर्गा धाम है जहां क्षेत्र से दूर दूर से भक्तगण अपनी मन्नत लेकर आते हैं और अपनी मन्नत पूरी कर जाते हैं। कुरेंडा में लगने वाली मां दुर्गा धाम विगत १५ वर्षों से संचालित है शांति बाई उयके का कहना है कि विगत १५ वर्ष पहले उन्हें मां दुर्गा साक्षात दर्शन दी जब से उनके द्वारा मां की सेवा कर रही हैं। मां दुर्गा धाम में निसंतान,नशे की लत वाले, एवं जादू टोना से पीड़ित रोगी यहां पहुचते है, साथ ही अन्य और कोई मुरादें लेकर जो भी आता है वह मां दुर्गा की आशीम कृपा से अपनी मनोकामना पूर्ण कर जाता है। लोगों की मन्नत पूरी होने पर नवरात्रि में मां दुर्गा के दरबार में २४ कलश की स्थापना की गई है जिसकी नवरात्र भर पूजा अर्चना कर नवमी के दिन विसर्जित किया जाएगा।


खबरें और भी हैं