राष्ट्रीय
18-Sep-2023

रीवा विदिशा सिवनी और सीधी में काम करने वाले छोटे ठेकेदारों का पेमेंट लोक शिक्षण संचनालय द्वारा नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं इनके द्वारा समय पर स्कूलों में रिनोवेशन का काम किया जा चुका है और ठेकेदारों ने समय पर बिल भी लगा दिए हैं । पेमेंट नहीं होने के चलते सभी ठेकेदार स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द पेमेंट कराने की मांग की । ठेकेदारों का कहना है कि उनके करीब पिछले 8 माह से डेढ़ करोड़ रुपए का पेमेंट विभाग में अटका हुआ है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारियों की मनमर्जी के चलते उनका पेमेंट रिलीज नहीं किया जा रहा है ठेकेदारों ने कहा कि अगर शीघ्र उनका पेमेंट नहीं होता है तो फिर वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे ।


खबरें और भी हैं